जोहान्सबर्ग। IND vs SA : संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शानदार शतकों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 4 मैचों की ये IND vs SA टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 109 और तिलक वर्मा ने 120 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर्स में 148 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।
For his breathtaking second consecutive TON, Tilak Varma becomes the Player of the Match! 🙌
Scorecard – https://t.co/b22K7t9imj#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/9vF7LF81Zs
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
2⃣nd TON of the series 👌 👌
3⃣rd TON in T20Is 💪 💪
𝗦𝗮𝗻𝗷𝘂 𝗦𝗮𝗺𝘀𝗼𝗻 – 𝗧𝗮𝗸𝗲 𝗔 𝗕𝗼𝘄 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/aT3Md069P1
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
IND vs SA टी20 सीरीज के पिछले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके सैमसन ने एक बार फिर शतक जड़ा। जबकि तिलक वर्मा ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा जमाकर संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। तिलक ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 और सैमसन ने 56 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। सैमसन और तिलक ने इसके साथ ही टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।
Champions Trophy नहीं जाएगी POK, BCCI की घुड़की के बाद ICC का इनकार
भारत ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत
रनों के हिसाब से यह दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी शिकस्त है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 2023 में 111 रन से हराया। वहीं, यह भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। पिछले साल भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था। इससे पहले 2018 में आयरलैंड को 143 रन से मात दी थी। अब IND vs SA टी20 सीरीज में टीम ने 135 रनों से हराकर टी20 की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18वीं जीत दर्ज की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैचों में इस टीम को 17 बार हराया था।
WI vs ENG: इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता तीसरा टी20, अजेय बढ़त के साथ कब्जाई सीरीज
टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
135 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2024 *
111 बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2023
107 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2020
106 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023
Ranji Trophy में बरसे रन, इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी, 3 बैटर्स ने ठोके तिहरे शतक
IND vs SA : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, लुथो सिपामला और केशव महाराज।