IND vs SA 4th T20: दक्षिण अफ्रीका पस्त, Team India ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, सीरीज बराबर

0
614
IND vs SA 4th T-20 African batsmen defeated by the bowlers of Team India, defeated by a record 82 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @BCCI
Advertisement

नई दिल्ली। Team India और South Africa के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने अफ्रीका को 82 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबरी कर ली है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में मात्र 87 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Indonesia Open 2022: विजय रथ पर सवार प्रणय, क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

कार्तिक और पांड्या की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने पहले 3 विकेट ऋतुराज गायकवाड (5), श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) के रूप में मात्र 40 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकें और मात्र 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली।

AUS vs SL 2nd ODI: लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंकाई चमके, ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया

दोनों ने मिलकर 33 गेंदों में 65 रन की साझेदारी कर टीम को 169 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 55 रनों की आतिशी पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर का सर्वाधिक स्कोर भी है। उन्हें इस जोरदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 46 रन बनाकर कार्तिक का पूरा साथ दिया। South Africa की ओर से लुंगी एंगीडी ने 3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके अलावा मार्को जेनसन, प्रिटोरियस, केशव महाराज और नॉर्खिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किये।

India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, केएल राहुल पर संशय

भारतीय गेंदबजों के सामने अफ्रीकी पस्त

170 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की टीम ने मात्र 87 रनों के भीतर ही अपने 10 विकेट गंवा दिये। पूरी टीम ने मात्र 87 रनों पर ऑलआउट होकर भारत के हाथों अब-तक की सबसे बड़ी हार झेली है। विकेट गिरने का सिलसिला अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा के रिटायर्ड हर्ट होने के साथ ही शुरु हो गया था। दरअसल बावुमा को भुवनेश्वर कुमार की तेज बांउसर छाती पर जा लगी जिसके कारण उन्हें खेलने में परेशानी होने लगी। नतीजन उन्हें रिटायर्ड हर्ट आउट होना पड़ा। Team India की ओर से आवेश खान ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट तथा हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here