IND vs SA 3rd T20 : भारत के लिए करो या मरो का मैच, आज हारे तो सीरीज हारेगी टीम इंडिया

0
234
IND vs SA 3rd T20 Match Preview, Do or die match for India, if lose today, Team India will lose the series sports breaking news today
Advertisement

विशाखापत्तनम। IND vs SA 3rd T20 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया के लिए अब करो या मरो की स्थिति है। आज यहां खेले जाने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। आज भारत हारी तो दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हांसिल हो जाएगी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को यह साबित करना होगा कि वो पलटवार कर सकते हैं। खराब फार्म में चल रहे स्पिनरों, सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और स्वयं रन बनाने के लिए जूझ रहे कप्तान रिषभ पंत को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

IPL Media Rights : BCCI पर बरसे हजारों करोड़, आज होगी विजेताओं की घोषणा!

भारत लगातार 12 मैच जीतकर 13वीं जीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने सीरीज (IND vs SA) में उतरा था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने खेल के हर क्षेत्र में भारत से बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की। पंत की अगुआई वाली टीम कई विभागों में संघर्ष कर रही है। पहले मैच में भारत खराब गेंदबाजी के कारण हारा तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। इशान किशन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन रुतुराज केवल 23 और एक रन बना पाए हैं।

ICC की वन-डे रैंकिंग में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ा, टी-20 में टॉप पर भारत

प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

साउथ अफ्रीका IND vs SA सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में जिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी। उसी के साथ उतर सकती है। वहीं, टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव कर सकती है। पिछले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल की टीम से छुट्टी हो सकती है। वहीं, आवेश खान की जगह उमरान मलिक को टीम में मौका दिया जा सकता है। ऋतुराज की जगह वेंकटेश अय्यर और अक्षर की जगह रवि बिश्नोई खेल सकते हैं।

FIH Pro League: बेल्जियम का पलटवार, भारत को 3-2 से हराया

IND vs SA 3rd T20: कैसा रहेगा पिच का मिजाज

डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। यहां हमेशा से ही गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। पिच से स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिल सकती है। अब तक यहां 2 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

इस पिच पर सर्वाधिक टी-20 स्कोर 127 रन का है। यहां आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था। मौसम की बात करें तो मुकाबले के दौरान हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here