IND vs SA: आज ‘फाइनल मुकाबला’, होगी चौके-छक्कों की बरसात; टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दिखेगा एक बदलाव!

0
88
IND vs SA 3rd odi today, both teams eyeing for series win, updates and records, pitch and weather report, possible playing xi
Advertisement

जोहान्सबर्ग। IND vs SA: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज पार्ल के बोलैंड पार्क में खेलेगी। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर रही है। ऐसे में तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। तीसरे और फाइनल मुकाबले के लिए केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम बैटिंग के लिहाज से काफी खस्ता हाल में दिखी थी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 211 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद अफ्रीका ने 42.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली थी। ऐसे में राहुल ब्रिगेड तीसरे मुकाबले में किसी भी कीमत पर ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी। राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज पर अपना नाम लिखवाना चाहेगी।

BAN vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा

भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन, IND vs SA दूसरे मैच में मेन इन ब्लू लडख़ड़ा गई थी, जिसके बाद तीसरे मैच में तिलक वर्मा के रूप में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। बाएं हाथ के बैटर तिलक वर्मा की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया जा सकता है। दूसरे मुकाबले में तिलक सिर्फ 10 रन ही बना सके थे। इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की उम्मीद बेहद ही कम है। बॉलिंग की बागडोर कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के हाथ में हो सकती है।

ICC Rankings: वन-डे के नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर आजम

बोलैंड पार्क में होगी बल्लेबालों की होगी बल्ले-बल्ले

सेंट जॉर्ज ओवल के जैसे ही बोलैंड पार्क में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती है। नई गेंद से पहले 10 ओवर में गेंदबाजों को खूब मदद मिलती हैं, क्योंकि गेंद हवा में काफी लहराती है। शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए गेंदों को झेलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन थोड़ी देर यानी 10-15 ओवर के बाद यानी पिच और गेंद पुरानी होने के बाद इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है। लिहाजा, IND vs SA आज के मैच में जो बल्लेबाज शुरुआती 10-15 ओवर की परेशानी झेल लेगा, उसे बाद में बढिय़ा इनाम जरूर मिलेगा।

National Sports Award 2023: चिराग-सात्विक को खेल रत्न, शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड

इस पिच का औसत, और उच्चतम स्कोर

इस मैदान की बाउंड्रीज काफी छोटी है और आउटफील्ड काफी तेज है। यानी बल्लेबाजों के लिए चौके-छक्के मारना काफी आसान है। इस मैदान का औसत वनडे स्कोर 236 रन है, लेकिन IND vs SA इस मैच में 300 रन के करीब स्कोर बन सकता है। इस मैदान का उच्चतम स्कोर 353 रन रहा है, जबकि इस मैदान पर अभी तक सबसे बड़ा सफल रन चेज 288 रनों का हुआ है। पिछले 15 मैचों के ट्रेंड को अगर देखें तो इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार, और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीता है, जबकि एक मैच टाई हुआ था।

WI vs ENG: सॉल्ट का लगातार दूसरा शतकीय धमाका, चौथे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को सबसे बड़े स्कोर से हराया

IND vs SA तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here