IND vs SA : टीम इंडिया की घटिया बल्लेबाजी, पहली पारी में 201 रनों पर ढेर, साउथ अफ्रीका 314 रन से आगे

95
IND vs SA 2nd Test, Team India all out 201 runs, South Africa ahead by 314 runs, Latest Cricket News
Advertisement

गुवाहाटी। IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की स्थिति खराब हो चली है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। रिकेल्टन 13 और मार्करम 12 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी महज 201 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रनों की बढ़त मिली थी। ऐसे में मेहमान टीम की कुल बढ़त 314 रन की हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को यानसेन की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया का कोई भी बैटर टिक नहीं सका। यानसेन ने ने छह विकेट झटके, जबकि साइमन हार्मर को तीन विकेट मिले।

Smriti Mandhana ने सोश्यल मीडिया से डिलीट की सगाई-मेहंदी की सभी तस्वीरें, फैंस हैरान

साउथ अफ्रीका ने नहीं दिया फॉलोऑन

भारत ने सोमवार को बिना किसी विकेट के नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और 192 रन बनाने में सभी 10 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

IND vs SA: आज टीम इंडिया के सामने 290 रनों का फॉलोऑन टालने की चुनौती, पहले सत्र में ही निकल जाएगा नतीजा

भारत ने 27 रन बनाने में 6 विकेट गंवाए

भारत को पारी में अच्छी शुरुआत मिली थी। टीम का दूसरा विकेट 95 रन के स्कोर पर गिरा। लेकिन, इसके बाद 27 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। 95 के स्कोर पर यशस्वी, 96 पर सुदर्शन, 102 पर जुरेल, 105 पर पंत, 119 पर नीतीश और 122 पर जडेजा आउट हुए।

साउथ अफ्रीका ने बरसापारा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। IND vs SA दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को टीम पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Asia Cup Rising Stars के फाइनल में सुपर ओवर का रोमांच, करीबी मुकाबले में जीता पाकिस्तान

यशस्वी भारत के टॉप स्कोरर

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 288 रन की बढ़त हासिल है।

केएल राहुल 22 रन, साई सुदर्शन 15 रन, कप्तान ऋषभ पंत सात रन, रवींद्र जडेजा छह रन और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। 95 पर एक विकेट के बाद 122 रन तक आते आते भारत ने सात विकेट गंवा दिए। ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर के आउट होते ही टीम 201 रन पर सिमट गई। कुलदीप 19 रन और बुमराह पांच रन बनाकर आउट हुए

Share this…