गुवाहाटी। IND vs SA: सिर्फ 13-14 महीने पहले की बात है, जब भारत आकर सीरीज तो दूर एक टेस्ट मैच जीतना भी दूसरी टीमों के लिए सपने जैसा था। आज भी दूसरी टीमों के लिए भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच या सीरीज जीतना आसान नहीं है। लेकिन, इन 13 महीनों में सब कुछ बदल गया है। अब टीम इंडिया के किले में दरारें पड़ गई हैं और इन्हें छुपाना मुश्किल हो गया है। न्यूजीलैंड ने पिछले साल टीम इंडिया को पहली लेकिन सबसे तगड़ी चोट दी थी। अब साउथ अफ्रीका फिर उस जख्म को कुरेदने के करीब है। गुवाहाटी में आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका को ऐसा करने से रोकने की चुनौती है। यह मैच बदले समय पर यानि सुबह 9 बजे से शुरू होगा और टॉस साढ़े 8 बजे होगा।
Guwahati welcomes the world! 👌
🎥 India’s newest Test venue is ready for its debut in the 2⃣nd #INDvSA Test 🏟️#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nT12k82NA2
— BCCI (@BCCI) November 22, 2025
न्यूजीलैंड के बाद अब साउथ अफ्रीका के पास मौका
अक्टूबर-नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत आकर टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे करारी और शर्मनाक हार थी। भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड से पहली बार टेस्ट सीरीज हारी। टीम इंडिया को 2012 के बाद पहली बार घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त मिली थी। इन सबसे बढक़र अपने टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम को पहली बार घर में किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। अब 13 महीने बाद साउथ अफ्रीका भी उसी घटना को दोहराने के करीब है। अब गुवाहाटी में भारतीय टीम को हर हाल में IND vs SA मुकाबला जीतना होगा। लेकिन, ये इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि गुवाहाटी की परिस्थितियां और पिच दोनों ही टीम के लिए अनजान हैं।
The battle resumes tomorrow 💪
📍 Guwahati
⏰ 9:00 AM IST
💻 https://t.co/hIL8VeeCtI
📱 Official BCCI App #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mAR4FBtk86— BCCI (@BCCI) November 21, 2025
प्लेइंग-11 के सेलेक्शन पर सबसे ज्यादा नजर
गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल रहे हैं और उनके लिए ये आसान नहीं होने वाला। इस बार उन्हें मैदान पर फैसले लेने होंगे, जो मैच की दशा-दिशा तय करेंगे। इसमें सबसे पहला फैसला प्लेइंग-11 को लेकर है, जो कि IND vs SA पिछले टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में रही थी और इसके चलते ही हेड कोच गौतम गंभीर हर किसी के निशाने पर हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया दो बदलाव कर सकती है, जिसमें गिल की जगह साई सुदर्शन को और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को उतारा जा सकता है। मगर सिर्फ खिलाडिय़ों के चयन से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनका बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा, ये भी अहम है। क्या पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को सुदर्शन के आने के बाद फिर से मिडिल या लोअर ऑर्डर में उतारा जाएगा? क्या गिल की जगह चौथे नंबर पर ध्रुव जुरेल या नीतीश को भेजा जाएगा? ये सवाल सबसे अहम होने वाले हैं।
IND vs BAN महिला क्रिकेट सीरीज रद्द, दिसंबर में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया
गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच, परिस्थितियों से भारत अंजान
IND vs SA मैच का नतीजा जो भी होगा, वो ऐतिहासिक ही होगा क्योंकि ये मैच अपने आप में खास होने जा रहा है। पहली बार गुवाहाटी में टेस्ट क्रिकेट की एंट्री हो रही है। ये भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू होगा, जिसकी शुरुआत 1933 में मुंबई के जिमखाना मैदान से हुई थी। अब इस खास मैच को टीम इंडिया अपने प्रदर्शन और जीत से यादगार बनाती है, इसका फैसला अगले 5 दिनों में हो जाएगा। साउथ अफ्रीका के पास भी यहां इतिहास रचने का मौका है। एक ड्रॉ से ही वो सीरीज अपने नाम कर लेगी और 25 साल का इंतजार खत्म करेगी। साउथ अफ्रीका ने 1999-2000 में इकलौती बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। अब वो इंतजार खत्म हो सकता है।












































































