Ind vs SA 2nd Test : जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को शिकस्त देकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

0
350

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA )के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम इंडिया  को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में दमदार वापसी की है। जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में 113 रन से धमाकेदार जीत हासिल की थी।

Pro Kabaddi League2021 : जयपुर को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची बैंग्लुरू बुल्स

साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग टेस्ट जीतकर रचा इतिहास 

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग टेस्ट जीतने के बाद पहली टेस्ट टीम बन गई है, जिसने भारत के खिलाफ दो बार 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की हो। साउथअफ्रीका ने पहली बार 2007 में केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में 211/5 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं दूसरी बार टीम ने 2022 में जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 243/3 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।

AFC Women’s Asian Cup में पहली बार होगा VAR का इस्तेमाल

भारत के हाथ से फिसली जीत 

Ind vs SA  के बीच जारी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया। मैच के चौथे दिन यानि 6 जनवरी को साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से परास्त किया। एक दिलचस्प वाकया ये भी है कि 15 साल पहले भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 जनवरी को मात दी थी। 2007 में केपटाउन में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शिकस्त दी थी। ये मैच 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच खेला गया था। मुकाबले के आखिरी दिन यानी 6 जनवरी को भारत ने ये मैच गंवाया था।

Covid-19: एनआईएस पटियाला में फैला संक्रमण, 3 खिलाड़ी और एक कोच संक्रमित

टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच 11 जनवरी से 

Ind vs SA के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड पर पहुंच चुकी है। पहले मैच में भारतीय टीम ने 113 रन से जीत हासिल की थी, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज को जीवंत रखा है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here