नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। तीसरे दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया 266 रनों पर सिमट गई। इस तरह साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 240 रनों का टारगेट मिला है। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं।
अजिंक्य रहाणे ने बनाए 58 रन
भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने 53 और हनुमा विहारी ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को जेन्सन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
टीम इंडिया की दूसरी पारी
अजिंक्य रहाणे 58 और चेतेश्वर पुजारा 53 रन बनाकर आउट हुए। ये दोनों विकेट कगिसो रबाडा के खाते में आए। दिन की शुरुआत से पहले ये पारी पुजारा और रहाणे के लिए काफी अहम मानी जा रही थी और दोनों ने बढ़िया बल्लेबाजी कर शानदार खेल दिखाया। कगिसो रबाडा ने ऋषभ पंत को काइल वेरेने के हाथों कैच आउट कराया। पंत एक बार फिर से फ्लॉप रहे। पंत 3 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन (16) का विकेट लुंगी एनगिडी के खाते में आया। मार्को जेन्सन की गेंद पर केशव महाराज ने शार्दुल ठाकुर (28) का कैच लपका। भारत को 51.5 ओवर में आठवां झटका लगा, शमी 6 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन पवेलियन लौटे। लुंगी एनगिडी की गेंद पर मार्को जेन्सन ने जसप्रीत बुमराह (7)का कैच लपका।
WTC Points Table: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर लगाई लंबी छलांग, जानिए भारत कहां
पुजारा रहाणे ने संभाला मोर्चा
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा और रहाणे ने मोर्चा संभाला। इन दोनों के बीच अब तक 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। केएल राहुल (8) और मयंक अग्रवाल (23) रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज का भारत दौरा भी खतरे में, BCCI ने दिए संकेत
शार्दूल ठाकुर के नाम रहा दूसरा दिन
मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन के स्कोर पर सिमट गई। मैच में शार्दूल ठाकुर ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 61 रन देकर सात विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।शार्दूल इस ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी मे सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बाउमा ने 51 बनाए थे।
French Cup: वानेस को 4-0 से शिकस्त देकर अंतिम-16 में पहुंची पीएसजी
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रैसी वान डेर डूसन, तेम्बा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।