Home Cricket IND VS SA: सीरीज फतह..मैच भारत जीता लेकिन मिलर ने जीता दिल

IND VS SA: सीरीज फतह..मैच भारत जीता लेकिन मिलर ने जीता दिल

0
IND vs SA 2nd t-20 live streaming india vs south africa latest update suryakumar yadav
Pic Credit: @ICC

गुवाहाटी टी-20 मैच में भारत 16 रनों से जीता, 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त, Miller की शतकीय पारी

गुवाहाटी। IND VS SA: आखिरकार भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घर में सीरीज हराकर रिकॉर्ड कायम कर दिया। गुवाहाटी में 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों का योगदान रहा जिन्होंने 237 रनों का विशाल स्कोर दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा। हालांकि इस मैच में भी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर चौकों और छक्कों की बरसात की।

FIH Pro League: हॉकी टीम के 33 संभावितों का चयन, मनप्रीत-श्रीजेश शामिल

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने 46 गेंदों में अपना शतक भी पूरा किया। साउथ अफ्रीका ने पहली बार भारत में टी-20 सीरीज गंवाई है। पहला मुकाबला भारत ने तिरुवनंतपुरम में 8 विकेट से आसानी से जीत लिया था। अब तीसरा मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। इससे पहले IND VS SA के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों पर 61 रन बनाए तो केएल राहुल (KL Rahul) ने भी तेजतर्रार 57 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 43 रन बनाए और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने 7 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।

Women’s Asia Cup: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से दी शिकस्त

IND VS SA सीरीज में भारत का टी-20 इंटरनेशनल में यह ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। वह भारत के लिए तीसरे सबसे तेज और ओवरऑल दुनिया के 7वें सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने। भारत के टॉप- 4 बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। केएल राहुल (KL Rahul) ने 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 37 बॉल में 43 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 28 गेंद में 49 रन निकले। इनके अलावा सबसे कमाल की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने की। उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 61 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 277.27 का रहा। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले।

RSWS 2022: इंडिया लीजेंड्स फिर चैम्पियन.. रोड सेफ्टी विश्व सीरीज पर कब्जा

सूर्या का बड़ा करिश्मा, टी-20 में पूरे किए सबसे तेज एक हजार रन

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा उन्होंने IND VS SA के दूसरे टी-20 में मुकाबले में किया है। इस मैच से पहले वह 30 पारियों में 976 रन बना चुके थे। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। विराट कोहली 27 और केएल राहुल 29 पारियों में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। वहीं दुनियाभर सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले वह 7वें बल्लेबाज हैं।

World Cup Prize Money: क्रिकेट विश्व कप जीता तो मिलेंगे 13 करोड़..फुटबॉल में 342 करोड़!

Virat Kohli ने पूरे किए 11 हजार टी-20 रन

विराट कोहली (Virat Kohli) ने IND VS SA के दूसरे टी-20 मैच में 28 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ ताबड़तोड़ 43 गेंदों पर 102 रनों की साझेदारी की। कोहली ने इसी के साथ इस पारी में 19 रन बनाते ही अपने 11 हजार टी-20 रन पूरे किए। कोहली ने 337वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। वह टी-20 क्रिकेट में (ओवरऑल) ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने। वहीं वह टी-20 में 11 हजार के क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस मैच से पहले 10981 रन बना चुके थे। उन्होंने 354वें टी-20 मैच में 337वीं पारी खेलते हुए अपने 11 हजार रन पूरे किए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version