IND vs SA: श्रेयस ने ठोका करियर का दूसरा शतक, ईशान ने खेली 93 रनों की पारी
रांची। IND vs SA: श्रेयस अय्यर के शानदार नाबाद शतक (113*) और ईशान किशन की धमाकेदार 93 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने IND vs SA सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 278 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में भारत ने महज 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। श्रेयस और ईशान ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की धुंआधार साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया।
इस जीत के साथ ही 3 वनडे मैचों की यह IND vs SA सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में पहला वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 103 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। संजू सैमसन 36 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
💯 for @ShreyasIyer15 – his second ODI ton! 🙌 🙌
The #TeamIndia vice-captain has been sensational in the chase. 💪 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKAJW7 #INDvSA pic.twitter.com/oTsx3OtJr2
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
ईशान की धमाकेदार पारी, शतक से चूके
IND vs SA सीरीज के दूसरे वनडे में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्द्धशतक पूरा किया। ईशान किशन भारतीय पारी के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। ईशान ने 84 गेंदों में 110.71 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए और ब्योर्न फोर्टूइन का शिकार बने। वो 7 रन से अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक नहीं बना पाए। किशन ने श्रेयस अय्यर के साथ 155 बॉल में 161 रन की साझेदारी निभाई।
9⃣3⃣ Runs
8⃣4⃣ Balls
4⃣ Fours
7⃣ SixesWhat a stunning knock that was from @ishankishan51! 🔥 🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKAJW7 #TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/OZYyVrX1xG
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
धवन-गिल फिर फ्लॉप
टीम इंडिया के दोनों ओपनर कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। धवन ने 20 बॉल का सामना किया और सिर्फ 13 रन बनाए। गब्बर को वेन पर्नेल ने बोल्ड किया। पहले वनडे में भी उनका विकेट पर्नेल ने ही लिया था। उस मैच में भी शिखर बोल्ड ही हुए थे। धवन के साथ ही दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 26 बॉल में 28 रन बनाए। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने लिया।
Innings Break!
South Africa post 278/7 on the board.
3⃣ wickets for @mdsirajofficial
1⃣ wicket each for @imkuldeep18, Shahbaz Ahmed, @Sundarwashi5 & @imShardOver to #TeamIndia batters now. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/6pFItKAJW7 #INDvSA pic.twitter.com/letjriOxaV
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 279 रनों का लक्ष्य
भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज के दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफ्रीकी टीम ने रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। वहीं, कुलदीप यादव, शाहबाज यादव, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।
Another one bites the dust!@Sundarwashi5 strikes as captain @SDhawan25 takes the catch. 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKAJW7 #TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/nApccFut3b
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरूआत
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डिकॉक मोहम्मद सिराज की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और मलान ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। जानेमन मलान 25 रन बनाकर शाहबाज अहमद की गेंद पर एलबीडब्यू आउट हुए। यह शाहबाज अहमद का यह पहला इंटरनेशनल विकेट रहा।
National Games 2022: श्रीहरि-चाहत ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड
हेंड्रिक्स और मार्करम की शानदार साझेदारी
एक समय लग रहा था कि IND vs SA 2nd ODI में भारतीय टीम मेहमान टीम पर शिकंजा कस लेगी। लेकिन हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी कर मैच पर दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत कर दी। मार्करम ने 89 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के मदद से 79 रन और हेंड्रिक्स ने 76 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे क्लासेन ने मार्करम के साथ 46 रनों की साझेदारी की। एक समय दक्षिण अफ्रीका 215 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां पर डेविड मिलर और वेन पर्नेल ने 41 रनों का साझेदारी कर टीम को 278 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
In the air & taken! 👏 👏@mdsirajofficial with the breakthrough as #TeamIndia pick the third South African wicket. 👌 👌 #INDvSA
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKiAHZ pic.twitter.com/fXUBkHQPsJ
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
दोनों टीमों में 2-2 बदलाव
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में रांची वनडे के लिए 2-2 बदलाव किए गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान टेंबा बावुमा और तबरेज शम्सी दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का यह वनडे डेब्यू रहा। शाहबाज घरेलू क्रिकेट में बंगाल और आईपीएल में रॉयल चौलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं।
David Miller: सदमे में आए डेविड मिलर, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, रीजा हेन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी।