कोलकाता। IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन का खेल होगा। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 93 रनों पर 7 विकेट गिर चुके हैं और टीम को भारत पर सिर्फ 63 रनों की लीड है। आज कप्तान टेम्बा बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश एक रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के आज IND vs SA मैच खेलने पर संदेह है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी गर्दन में ऐंठन के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनके स्कैन किए गए। वे शनिवार को गर्दन में ऐंठन की वजह से पहले सेशन में रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद वे बैटिंग करने नहीं उतरे थे। आज भी उनके खेलने की उम्मीद कम है। ऐसे में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे।
Shubman Gill अस्पताल में भर्ती, गर्दन में ऐंठन, आज खेलने पर संदेह, पंत करेंगे कप्तानी!
साउथ अफ्रीका को जल्दी आउट करना चाहेगा भारत
IND vs SA सीरीज के पहले मैच में ईडन की पिच से गेंदबाजों को जबर्दस्त टर्न मिल रहा है। लिहाजा भारत चाहेगा कि साउथ अफ्रीका को जल्द से जल्द ऑल आउट कर दिया जाए। ताकि चौथी पारी में ज्यादा बड़े स्कोर का पीछा नहीं करना पड़े। वहीं साउथ अफ्रीका को उम्मीद अपने कप्तान बावुमा से होगी। बावुमा 29 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। मैच का पहला सत्र अफ्रीका के लिए खासा अहम होगा। अगर उसे अपनी लीड को बड़ा करना है तो पहले सत्र में बिना विकेट खोए रन बनाने होंगे।
IND vs SA: बुमराह की बूम-बूम के बाद आज बल्लेबाजों की बारी, बड़ी बढ़त चाहेगी टीम इंडिया
दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 93 रन पर 7 विकेट गंवाए
IND vs SA मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 93 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश एक रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। जडेजा ने भारत में 250 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
PAK vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने कब्जाई सीरीज, 83 पारियों बाद बाबर का शतक
भारत को पहली पारी में 30 रन की बढ़त
37/0 के स्कोर से खेलना शुरू करने वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 189/9 का स्कोर बनाया, गिल बैटिंग करने नहीं आए। टीम को पहली पारी में 30 रन की बढ़त मिली। इस पारी में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 विकेट झटके। मार्काे यानसन ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को 1-1 विकेट मिला।












































































