IND vs SA: मैच से पहले पिच को लेकर तनातनी, कोच गंभीर चाहते हैं स्पिन फ्रेंडली; क्यूरेटर का इंकार

80
IND vs SA 1st test, controversy over eden gardan pitch, coach gambhir wants spin friendly wicket, latest sports update
Advertisement

कोलकाता। IND vs SA: ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मैच हो और पिच को लेकर बहस न हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है, फिर चाहे टी20 हो या टेस्ट। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव व वॉशिंगटन सुंदर को देखते हुए स्पिन पिच चाहते हैं, दूसरी तरफ ईडन के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने साफ कर दिया है कि पिच बल्लेबाज व गेंदबाज, दोनों के अनुकूल होगी। उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि स्पिनरों को थोड़ी अधिक मदद मिलेगी। गंभीर ने मंगलवार सुबह बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के साथ पिच का मुआयना किया। इस दौरान सुजन से उनकी काफी देर बातचीत हुई थी।

विवाद बढ़ता देख कैब अध्यक्ष गांगुली को देना पड़ा दखल

पिच क्यूरेटर सुजन से पूछा कि क्या IND vs SA पहले टेस्ट में गंभीर स्पिनरों के अनुकूल पिच चाहते हैं? तो उन्होंने पूरी तरह हां या ना में जवाब नहीं दिया। बकौल सुजन, गंभीर ने ऐसी पिच की मांग नहीं की है लेकिन उनके मन में यह इच्छा है। इसे लेकर जब बहस बढ़ी तो कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे विराम देने की कोशिश करते हुए कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। दरअसल, ईडन की पिच हमेशा चर्चा में रहती है। 1996 के विश्वकप में भारत-श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान दूसरी पारी में जब भारतीय बल्लेबाज जब आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे, तब पिच ने अचानक इतना टर्न लेना शुरू कर दिया था कि भारत का विश्वकप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।

Rashid Khan ने 1 साल में की दूसरी शादी, फोटो वायरल होने के बाद खुलासा

स्पिन पिच की जिद पड़ सकती है भारी

हालांकि IND vs SA पहले टेस्ट में स्पिन पिच की चाहत भारी भी पड़ सकती है। क्रिकेट विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को यह नहीं भूलना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका के पास भी केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी व सिमोन हार्मर जैसे उम्दा स्पिनर हैं। टीम प्रबंधन न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की करारी हार भी नहीं भूला होगा, जिसमें विरोधी टीम के स्पिनरों ने ही भारत की लुटिया डुबोई थी। आईपीएल के पिछले सत्र के समय भी खबर उड़ी थी कि घरेलू टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे सुनील नरेन व वरुण चक्रवर्ती को देखते हुए स्पिनरों के अनुकूल पिच चाहते थे लेकिन सुजन ने दो-टूक कहा था कि वे बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पिच तैयार करते हैं।

PAK vs SL: श्रीलंका ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन चेज नहीं हुए 300 रन; पहला वनडे पाकिस्तान के नाम

गंभीर ने की पूजा-अर्चना, खिलाडिय़ों ने किया अभ्यास

भारत व दक्षिण अफ्रीका के खिलाडिय़ों ने मंगलवार को अभूतपूर्व सुरक्षा में ईडन में अभ्यास किया। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद स्टेडियम व अंदर व बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। IND vs SA पहले टेस्ट मैच के दिनों में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए दो बार मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। इस बीच गंभीर ने कड़ी सुरक्षा में कालीघाट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। गंभीर जब भी कोलकाता में होते हैं तो कालीघाट मंदिर जरूर जाते हैं।

Share this…