IND vs SA पहला टी-20 मैच आज, भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ा दारोमदार
तिरुवनन्तपुरम। IND vs SA: 3 टी-20 मैचों की IND vs SA सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया इस मैच से सीरीज में जीत से शुरूआत करना चाहेगी। लेकिन, अगर आंकड़ों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने कभी भी भारत में टी-20 सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने इस सीरीज में अफ्रीकी टीम का यह रिकॉर्ड तोडऩे का मौका भी होगा।
Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत
अफ्रीका के पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की परीक्षा
दक्षिण अफ्रीका के पेस अटैक के खिलाफ टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें रहेंगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली अच्छे फार्म में नजर आ रहे है। साथ ही मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिर भी टीम इंडिया को काफी सतर्क होकर खेलना होगा। अफ्रीका का पेस अटैक बेहतर है और भारत के बल्लेबाजों में पिछले कुछ समय के दौरान निरंतरता की कमी देखी जा रही है।
IND vs PAK: इंग्लैंड ने दिया भारत-पाक टेस्ट सीरीज का ऑफर, BCCI ने कहा- ‘मजाक है क्या’!
हार्दिक को अराम, हुड्डा की जगह शाहबाज टीम में
इस IND vs SA सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था और उनकी जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन दीपक की पीठ में चोट लगने के कारण अंततः शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज के खेलने पर हालांकि संशय बना हुआ है क्योंकि वह अगले महीने टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हालांकि इस सीरीज में खेलेंगे और उन्हें टी-20 विश्व कप से पहले मैदान पर पर्याप्त समय मिलेगा।
Sanju Samson को मिला ’बावा’ का साथ, न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ
सीरीज में भारत का पलड़ा भारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच अबतक 20 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं अफ्रीका को आठ मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले जून में भी IND vs SA टी-20 सीरीज के लिए भारत आई थी, जब पांच मैचों की सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई थी।
Team India: महिला टीम की विकेटकीपर तानिया के साथ इंग्लैंड में वारदात, होटल से सामान चोरी
हर बार की तरह Team India के बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारतीय टीम जीत के मकसद से मैदान में उतरेंगी। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में जो भारतीय टीम ने गलती की थी उसे बाकी के 2 मैचों को जीत कर पूरी कर ली गई, लेकिन इस IND vs SA मैच में बल्लेबाजी को पूरी तैयारियों के साथ उतारा जाएगा। जहां एक तरफ आज टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं दूसरी ओर तीन वनडे मैचों को भी खेला जाएगा। इसके अलावा अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है। उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारत के पास यह आखिरी सीरीज है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से शमी-हुड्डा बाहर, ये खिलाड़ी शामिल
एकदिवसीय क्रिकेट में S Africa तो टी-20 में भारत का पलड़ा भारी
एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में बीच अबतक 87 IND vs SA मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी रहा है। SA ने भारत के खिलाफ जहां 49 मुकाबले अपने नाम किए हैं, वहीं Team India को विपक्षी टीम के खिलाफ 35 मुकाबलों में कामयाबी मिली है। इसके अलावा तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। टी-20 में भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 20 मैचों में से 11 मैच जीतने में सफल रहा है तो टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमें बराबरी पर नजर आती है। अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम को जहां 15 टेस्ट मुकाबलों में सफलता मिली है, वहीं भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम को 17 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है।