IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से पीटा, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
तिरुवनंतपुरम। IND vs SA अफ्रीका सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने 16.4 ओवर्स में हांसिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 50* और केएल राहुल ने 51* रनों का योगदान दिया। लेकिन आज के मैच के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर रहे। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। अर्शदीप और चाहर ने अपने शुरूआती स्पैल में महज 9 रनों के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिरा दिए थे। यही कारण रहा कि अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 106 रनों पर ही अटक गई।
A steady 50-run partnership comes up between @klrahul & @surya_14kumar 🙌
Live – https://t.co/L93S9k4QqD #INDvSA @mastercardindia pic.twitter.com/1dfnQyJDqp
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
पावर प्ले में भारत का सबसे कम स्कोर
IND vs SA सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के महज 107 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया ने संभलकर शुरूआत की। पावर प्ले में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर महज 17 रन बनाए। यह भारत का पावर प्ले में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन बनाए थे। टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा था। रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। उन्हें कगिसो रबाडा ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया।
Innings Break!#TeamIndia bowlers put on a show here in the 1st T20I as they restrict South Africa to a total of 106/8 on the board.
Scorecard – https://t.co/yQLIMooZxF #INDvSA @mastercardindia pic.twitter.com/v2K9K1iQ0C
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 106 रनों का टारगेट
इससे पहले, IND vs SA सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में विकेट खोकर 106 रन बनाए। केशव महाराज ने टीम के लिए 41 और मार्करम ने 25 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने महज 2.3 ओवर में 9 रनों पर ही अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया था। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट निकालकर साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी बार पावरप्ले में पांच विकेट गंवाए। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार पावरप्ले में पांच विकेट खोए।
Suryakumar Yadav : बस 8 रन और एक सिक्स..सूर्यकुमार के नाम ‘दो रिकॉर्ड फिक्स’!
9 रनों तक दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट
भारत कें गेंदबाजों ने IND vs SA सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को शानदार शुरूआत दी। अर्शदीप सिंह और राहुल चाहल ने महज 9 रनों के स्कोर तक ही साउथ अफ्रीका के 5 विकेट आउट कर दिए थे। ये 5 बल्लेबाज मिलकर महज 1 रन बना सके। इनमें से 4 टेमा बावुमा, राईली रूसो, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। जबकि क्विंटन डी कॉक महज 1 रन बना सके। इसके बाद ऐडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका की टीम को कुछ सहारा दिया। मार्करम 25 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने।
.@arshdeepsinghh is on fire 🔥🔥🔥
Picks up his third wicket in the powerplay.
South Africa 8/4 https://t.co/L93S9jMHcv #INDvSA @mastercardindia pic.twitter.com/II66AiDJft
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
चोट के कारण बुमराह प्लेइंग इलेवन से बाहर
जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्हें IND vs SA पहले टी-20 मैच से बाहर किया गया है। वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहती है। पिछले मैच से तुलना करें तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए। भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को मौका मिला। वहीं, हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत बने। युजवेंद्र चहल की जगह आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह की भी वापसी हुई।
🚨 Team News 🚨
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the first #INDvSA T20I 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/L93S9jMHcv pic.twitter.com/Uay6kuQJbE
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
IND vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।