Suryakumar Yadav : बस 8 रन और एक सिक्स..सूर्यकुमार के नाम ‘दो रिकॉर्ड फिक्स’!

0
21109
IND vs SA 1st T20 Latest Updates Suryakumar Yadav may create 2 more records

तिरुवनंतपुरम। Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के मध्यक्रम को बखूबी संभाल रहे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास IND VS SA मैच के दौरान दो रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बेहतरीन फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज आज अगर महज 8 रन और एक सिक्स लगा लेते हैं तो वे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Mohammad Rizwan: कल का हीरो आज बन गया विलेन..पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा!

आज के मैच में 8 रन बनाने के बाद सूर्यकुमार यादव बतौर भारतीय बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा T-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। सूर्यकुमार इस साल अब तक 20 पारियों में 682 रन बना चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 2018 में 17 पारियों में 689 रन बनाए थे। अगर सूर्यकुमार अपना आठवां रन बनाते हैं, तो वे सूची में शीर्ष पर होंगे। 2018 में शिखर धवन ने 689 रन बनाए। इस सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) 641 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

IND vs SA: अफ्रीका के पेस अटैक के लिए Team India तैयार.. जीत से शुरुआत की उम्मीद

इसी तरह एक सिक्स लगाकर वे विश्व रिकॉर्ड कायम कर लेंगे। Suryakumar Yadav ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 42 छक्के जड़े हैं। एक और छक्का जड़ते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का विश्वरिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल सूर्यकुमार पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। रिजवान ने 2021 में इस फॉर्मेट में 42 छक्के जड़े थे।

IND vs SA: तिरुवनंतपुरम में मौसम फिर ‘किंगमेकर’..टॉस तय करेगा ‘आज का बॉस’!

ICC रैकिंग में भी Suryakumar Yadav का धमाल..बाबर आजम को पीछे छोड़ा

ICC रैकिंग में भी भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला है। सूर्या अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट रैंकिंग में तीारे स्थान पर थे लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 की कुर्सी हासिल कर ली है। हालांकि, पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अभी भी टी-20 आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं।

Sanju Samson को मिला ’बावा’ का साथ, न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले Suryakumar Yadav के अब टी- 20 आईसीसी रैंकिंग में 801 रेटिंग प्वाइंट्स को हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के खाते में 799 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान 861 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कायम हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम (Aiden Markram) हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here