IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव को मिली ‘क्लीन चिट’, अब आज ICC के सामने पाकिस्तानी प्लेयर्स की पेशी

146
IND vs PAK suryakumar yadav appeared before icc panel, now today pakistan players to give clarification, latest sports update
Advertisement

दुबई। IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का खिताबी मुकाबला होना वाला है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ही मैचों में खूब ड्रामा देखने को मिला। दोनों टीमों ने एक-दूसरे की शिकायत आईसीसी से की। पाकिस्तान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान पर आपत्ति जताई। सूर्या ने ग्रुप राउंड के मैच में पाकिस्तान पर मिली जीत को सशस्त्र बलों की बहादुरी को समर्पित किया था। उन्होंने कहा था कि टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीडि़तों के परिवारों के साथ खड़ी है।

IND vs PAK: पाक खिलाड़ियों को इशारेबाजी पड़ेगी भारी, ICC ने की एक्शन की तैयारी!

कप्तान सूर्या ने खुद को निर्दोष बताया

भारतीय कप्तान #सूर्यकुमार यादव की गुरुवार को आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन के सामने पेशी हुई। भारतीय कप्तान के साथ बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन और टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमित मल्लापुरकर भी मौजूद थे। यहां सूर्या ने साफ शब्दों में खुद को निर्दोष बताया। एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या ने आईसीसी सुनवाई पैनल को बताया कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने IND vs PAK मैच के बाद ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जो नियमों के विरुद्ध हो। उनपर आज आईसीसी का फैसला आएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इस पूरे मामले की सुनवाई के बाद सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर आधिकारिक चेतावनी दी गई है। लेकिन यह गंभीर अपराध की श्रेणी में नहीं आता  है।

IND vs PAK: फाइनल में पहुंच कर उछल रहा पाकिस्तान, भारत को दे डाली गीदड़ भभकी

अब रऊफ और फरहान की पेशी आज

IND vs PAK : एशिया कप में आज महामुकाबला, टॉस और पिच का होगा अहम रोल

बीसीसीआई ने सुपर-4 के मैच के दौरान पाकिस्तानी ओपनर #साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज #हारिस रऊफ के इशारों को लेकर शिकायत की है। #IND vs PAK पाक मैच में फिफ्टी पूरी करने के बाद फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया था। वहीं रऊफ ने बाउंड्री लाइन के बाद प्लेन गिरने के इशारे किए थे। बीसीसीआई की शिकायत को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पास भेज दिया गया है। इस मामले की सुनवाई आज होगी। दोनों ही खिलाडिय़ों को पायक्रॉफ्ट के सामने पेश होना पड़ेगा।

PAK vs BAN: बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, अब भारत से होगा महा मुकाबला

28 सितंबर को होना है फाइनल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल होना है। पाकिस्तानी आतंकियों ने अप्रैल में #पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। उसके बाद पहली बार इसी टूर्नामेंट में पहली बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। ग्रुप स्टेज के IND vs PAK मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। मैच के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने भी पाकिस्तानी टीम के हाथ नहीं मिलाया। सुपर-4 के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।

Share this…