IND vs PAK मुकाबले पर अब ‘सुप्रीम संकट’, रद्द करने की याचिका पहुंची सर्वोच्च न्यायालय

426
IND vs PAK PIL in Supreme Court against clash in asia cup; seeks cancellation, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पुणे के एक सामाजिक कार्यकर्ता केतन तिरोकदार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को रद्द करने की मांग की गई है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में यह मैच देश और सेना के सम्मान के खिलाफ है। मैच को लेकर दायर की गई याचिका तिरोकदार ने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे में पाकिस्तान के साथ खेलना संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ है, जो नागरिकों को गरिमा, आजीविका और सुरक्षित वातावरण में जीने का अधिकार देता है।

याचिका में इस मुकाबले को बताया गया पीड़ित परिवारों का अपमान

IPL के मैचों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज

याचिका के अनुसार IND vs PAK मैच से यह संदेश जाएगा कि देश अपने शहीदों और नागरिकों की परवाह नहीं करता। याचिका में दावा किया गया है कि यह मैच राष्ट्रविरोधी संदेश देगा और इससे आम नागरिकों व सैनिकों के अधिकार प्रभावित होंगे। इसमें बीसीसीआई के फैसले को कठोर और देशहित के खिलाफ बताया गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की घटनाओं के बीच क्रिकेट खेलना पीडि़त परिवारों और सुरक्षाबलों का अपमान होगा। हालांकि भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय खेल आयोजन नहीं होगा।

IND vs UAE : सिर्फ 27 गेंदों में यूएई को निपटाया, एशिया कप में भारत की 9 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत

सरकार ने बहुपक्षीय मुकाबलों को दी है अनुमति

हालांकि, सरकार ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय या बहुपक्षीय आयोजनों में दोनों देश आमने-सामने हो सकते हैं। इसी नीति के तहत भारत और पाकिस्तान एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में भिड़ सकते हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहली बार होगा, जब IND vs PAK मुकाबला होगा। आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बाइलेटरल सीरीज खेलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

Share this…