दुबई। IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। 28 सितंबर यानि कल होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया को इंजरी ने धर दबोचा है। भारत के कई खिलाड़ियों को हल्की-फुल्की इंजरी की खबर है, जिनमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा का नाम है। इन तीनों खिलाडिय़ों को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी, जिस बारे में जानकारी पहले मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दी। फिर उस पर एक बड़ा अपडेट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने दिया।
IND vs SL: साफ रनआउट को भी दिया ‘नॉट आउट’, ICC के इस नियम ने उड़ाए होश
टीम इंडिया के तीन सुपर स्टार चोटिल
IND vs ENG 2nd T20 : अभिषेक शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, अभ्यास के दौरान हुए थे चोटिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका की पारी का पहला ओवर डालने के बाद ही मैदान के बाहर चले गए थे। अभिषेक शर्मा को हाथ में दर्द की शिकायत हुई और उन्होंने भी मैच श्रीलंकाई पारी के बीच में ही मैदान छोड़ दिया। वहीं तिलक वर्मा के हैमस्ट्रिंग खींचने की खबर है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर मैच के बाद अपडेट दी। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका से मैच के बाद बताया कि उनके कई खिलाड़ियों को मैच के दौरान क्रैम्प्स आए हैं। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि IND vs PAK फाइनल से पहले जो एक दिन है, उसमें वो पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे। और, पूरी तरह से फिट होकर फाइनल में उतरेंगे।
IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद
अभिषेक ने किया रिकवर, हार्दिक निगरानी में
भारत-श्रीलंका मैच के बाद जब भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनसे भी इन खिलाड़ियों की चोट पर सवाल हुआ। मॉर्केल के मुताबिक इन खिलाड़ियों को क्रैम्प्स आए हैं, जिससे अभिषेक शर्मा उबर भी चुके हैं। वहीं हार्दिक पंड्या मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके भी IND vs PAK फाइनल से पहले ठीक होने के पूरे आसार हैं। तिलक वर्मा की इंजरी के बारे में हालांकि मॉर्केल ने कुछ अपडेट नहीं दिया। साफ है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में चोटें जरूर आई हैं, पर उससे घबराने वाली बात नहीं हैं।











































































