दुबई। IND vs PAK : एशिया कप में लगातार बवाल कर रहे पाकिस्तान को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है। ICC ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले के लिए एंडी पायक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी चुना है। इसके साथ ही आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आपत्तियों को भी औपचारिक रूप से खारिज कर दिया है।
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव का करारा जवाब, इस बार नाम तक नहीं लिया; तिलमिला उठा पाकिस्तान
पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी, पाकिस्तान ने रद्द की प्रेस वार्ता
समाचार एजेंसी पीटीआई ने टूर्नामेंट के एक सूत्र के हवाले से बताया कि एंडी पायक्रॉफ्ट IND vs PAK मुकाबले के लिए मैच रैफरी हैं। गौरतलब है कि कल मैच के लिए मैच अधिकारियों की सूची अब भी सार्वजनिक नहीं की गई है। टूर्नामेंट में दूसरे मैच रैफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन हैं। इसके अलावा पाकिस्तान ने मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी है। टूर्नामेंट के एक सूत्र ने कहा, ’पायक्रॉफ्ट की नियुक्ति और हाथ न मिलाने के विवाद से बचने के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर मैच पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है।’
IND vs PAK: महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका, मैच विनर गेंदबाज चोटिल
कहां से शुरू हुआ विवाद?
उल्लेखनीय है कि हाल ही में खेले गए IND vs PAK मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसा ही टॉस के दौरान भी हुआ था। भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की अगुवाई कर रहे सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने खूब ड्रामा किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को यूएई के खिलाफ मैच से हटाने के लिए दो मेल किए। हालांकि, खेल की वैश्विक संस्था ने उनकी दोनों मांगे खारिज कर दीं। आईसीसी के जवाब से नाखुश पाकिस्तान ने फिर ड्रामा किया और यूएई से उनका मैच करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।