दुबई। IND vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर एशिया कप 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब रविवार, 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में उनका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 2 बार धूल चटा चुकी है, इसके बावजूद पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हुई है। बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद उनके कप्तान सलमान आगा ने फिर गीदड़ भभकी दी है। आगा ने भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। बता दें, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 तो सुपर-4 में 6 विकेट से धूल चटाई थी।
PAK vs BAN: बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, अब भारत से होगा महा मुकाबला
पाक कप्तान ने कहा-हम किसी भी टीम को हराने में सक्षम
PAK vs AFG: राशिद खान की तूफानी पारी बेकार, हारिस रऊफ के ‘चौके’ से जीता पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली 11 रनों से जीत के बाद मैच प्रेजेंटेशन में 28 सितंबर को होने वाले IND vs PAK फाइनल मुकाबले को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी भी टीम का सामना करने और उन्हें हराने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। हम रविवार को फिर से मैदान पर उतरेंगे और इसी चीज को करने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में कुल 2 बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है, जिसमें दोनों ही बार पाकिस्तानी टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।
IND vs WI : वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा उपकप्तान, करुण नायर बाहर
हमें बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत: आगा
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर्स में 135 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी थी, जिसमें एक समय उन्होंने 49 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था, जिसको लेकर पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि हमने इस मैच में करीब 15 रन कम बनाए, हमें IND vs PAK फाइनल मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। हालांकि यदि आप इस तरह के मुकाबले जीतते हैं तो इससे काफी अच्छा लगता है। हमने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे दबाव बनाने में कामयाब रहे।