दुबई। IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार, 28 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया। रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप की प्राइज मनी 2.6 करोड़ रुपए है जो टीम इंडिया को मिलेगी, मगर इससे अलग बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है जो एशिया कप की प्राइज मनी से लगभग 10 गुना ज्यादा है। जी हां, बीसीसीआई ने एक्स पर एशिया कप की प्राइज मनी का ऐलान किया, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी जमकर ट्रोल किया।
3 blows.
0 response.
Asia Cup Champions.
Message delivered. 🇮🇳21 crores prize money for the team and support staff. #AsiaCup2025 #INDvPAK #TeamIndia pic.twitter.com/y4LzMv15ZC
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
बोर्ड ने किया करोड़ों के इनाम का ऐलान
टूर्नामेंट में भारत का यह प्रदर्शन दमदार रहा, क्योंकि उन्होंने IND vs PAK तीनों मुकाबलों में दबदबा बनाए रखा। चाहे वह ग्रुप स्टेज हो, सुपर-4 हो या फाइनल, भारतीय टीम ने हर बार बाजी मारी। बीसीसीआई ने इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया है, जो इस जीत के महत्व को बताया है। यह इनाम न केवल टीम के उत्साह को बढ़ाएगा, बल्कि युवा खिलाडिय़ों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। बीसीसीआई के इस फैसले की क्रिकेट फैंस ने भी जमकर तारीफ की है।
IND vs PAK: चोर निकला मोहसीन नकवी, अपने साथ ले गया एशिया कप ट्रॉफी और मेडल!
सभी मैच जीतकर भारत ने किया एशिया फतह
एशिया कप का ये 17वां एडिशन था और टीम इंडिया ने 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। भारत ने इससे पहले साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में खिताब जीता था। वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और अपना टाइटल को डिफेंड करने में भी कामयाब रही है। बता दें, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने आईं। ऐसे में IND vs PAK खेले गए हर एक मुकाबले में गरमा गर्मी का माहौल भी देखने को मिला। चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने एक बार भी मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया।