IND vs PAK : फिर पिटा पाकिस्तान, एशिया कप सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से हराया

384
IND vs PAK, Asia Cup Super 4, India crushed Pakistan by 6 wickets, Latest Cricket News
Advertisement

दुबई। IND vs PAK : एशिया कप सुपर-4 के IND vs PAK मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। एशिया 2025 में पाकिस्तान पर भारत की ये दूसरी जीत रही। पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 172 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 47, तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रनों का योगदान दिया।

भारत ने दुबई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। ओपनर साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए। भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

अभिषेक ने 24 गेंदों में जड़ा पचासा

अभिषेक शर्मा ने पिछले तीनों मुकाबलों की तर्ज पर ही IND vs PAK मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआत की। पारी की पहली ही गेंद पर अभिषेक ने छक्का मारा। उन्होंने मैच में 24 गेंदों में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के मारे। दूसरे छोर पर शुभमन गिल भी तेजी से रन बनाते रहे। गिल और अभिषेक की इन पारियों के दम पर ही भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए थे।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

– 105 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। गिल 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर फहीम अशरफ कीे गेंद पर बोलड हो गए।

– एक रन बाद ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। सूर्या खाता भी नहीं खोल सके।

– अबरार अहमद ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत कर भारत को तीसरा झटका दिया। अभिषेक 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 123 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया।

– भारत को चौथा झटका 148 रनों के स्कोर पर लगा। संजू सैमसन को हारिस रऊफ ने 13 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

भारत को मिला 172 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने भारत के सामने एशिया कप के मुकाबले में 172 रनों का लक्ष्य रखा। IND vs PAK मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाया और 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजी साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से शिवम दुबे को दो विकेट मिले, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

भारत की खराब फील्डिंग, छोड़े कुल चार कैच

IND vs AUS : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला, भारत को चाहिए सिर्फ जीत

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस IND vs PAK मैच में कुल चार कैच छोड़े। पहला कैच पारी के पहले ही ओवर में छूटा, जब अभिषेक शर्मा ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर फरहान का आसान कैच टपका दिया। दूसरा मौका पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर आया, जब कुलदीप यादव की गेंद पर फरहान 16 रन के स्कोर पर थे और कैच हाथ में होते हुए भी पकड़ में नहीं पाए।

तीसरा जीवनदान फिर अभिषेक शर्मा ने ही दिया, जिन्होंने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर फरहान का कैच छोड़ दिया। इसके बाद चौथा कैच 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छूटा जब शुभमन गिल ने फहीम अशरफ का कैच हाथ से निकाल दिया। इन चार मौकों ने पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने का मौका दिया।

Rishabh Pant नहीं खेल सकेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अभी नहीं उबरे चोट से

IND vs PAK : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद

Share this…