IND vs OMAN: आज भारत परखेगा बेंच स्ट्रेंथ या होगी महामुकाबले की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’, प्लेइंग XI पर टिकी निगाहें

369
IND vs OMAN team india to face oman today in last league match, all eyes on playing xi, latest sports update
Advertisement

दुबई। IND vs OMAN: पहले कमजोर यूएई और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दुबई में हराने के बाद भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। अब कप्तान सूर्य कुमार यादव की टीम आज अंतिम ग्रुप लीग मैच में अबू धाबी में ओमान के विरुद्ध बढ़ेगी। इस मैच के जरिये भारतीय टीम सुपर-4 के लिए अभ्यास भी करेगी क्योंकि उसे अगले आठ दिन में चार मैच खेलने हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में ओमान के खिलाफ भी ‘मेन इन ब्लू’ जीत के प्रबल दावेदार रहेंगे।

SL vs AFG: जीत की खुशी मातम में बदली, श्रीलंकाई प्लेयर वेल्लालागे के पिता का निधन, मैच के बाद मिली दुखद खबर

जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी भारत की नजर

रविवार को भारतीय टीम की एक बार फिर सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। सूर्य कुमार यादव की टीम लीग मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा चुकी है। IND vs OMAN मैच में भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों को पूरा मौका देना चाहेगी लेकिन इसके लिए सूर्य को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुननी होगी। भारत के पास अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्य कुमार, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसा लंबा बल्लेबाजी लाइन अप है। ऐसे में भारतीय टीम अगर पहले खेलती है तो बल्लेबाजों को 20 ओवर खेलने का मौका मिलेगा ही, साथ ही भारतीय दर्शकों को भी कुछ बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं।

SL vs AFG: अफगानिस्तान को हरा श्रीलंका सुपर-4 में, बांग्लादेश ने भी मारी एंट्री

ओमान की पहले बल्लेबाजी छीनेगी बल्लेबाजों का मौका

T20 World Cup: स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला

अगर ओमान पहले बल्लेबाजी करती है तो जसप्रीत बुमराह के आराम करने के बावजूद उनके बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन को झेलना ही आसान नहीं होगा। IND vs OMAN मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास किया। भारतीय टीम ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया था। दरअसल, ओमान ने अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और यूएई से मैच खेला है जिसमें उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उनका कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।

RCA : अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप में जालौर की झालवाड़ पर रोमांचक जीत

बुमराह को मिल सकता है आराम, प्लेइंग इलेवन पर निगाहें

इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेलने वाले जसप्रीत बुमराह को IND vs OMAN मैच में आराम मिल सकता है। हालांकि यहां पर उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और कोच गौतम गंभीर ज्यादा प्रयोग करने में विश्वास नहीं करते हैं। ऐसे में अगर टीम में कोई परिवर्तन होता भी है तो सिर्फ बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच दुबई में खेले हैं और उसे इस टूर्नामेंट में एकमात्र यही मुकाबला अबू धाबी में खेलना है। टीम ने मैच से पहले ये पिच भी नहीं देखी है। अगर ओमान जैसी कमजोर विपक्षी टीम नहीं होती तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम गुरुवार को वहां अभ्यास करने जाती।

Asia Cup: ग्रुप ए से सुपर-4 की टीमें तय, ग्रुप बी का फैसला आज; अब 21 को भिड़ेंगे भारत-पाक, पूरा शेड्यूल

IND vs OMAN मुकाबले में दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सूफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करुण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

Share this…