दुबई। IND vs OMAN: भारत ने बीती रात एशिया कप के 12वें मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हराया। एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने लगातार तीसरा मुकाबला जीता है। इससे पहले भारत ने यूएई और पाकिस्तान को हराया। एशिया कप 2025 के 12वें मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाकर भारत को आसानी से मैच नहीं जीतने दिया।
India continue their unbeaten run in the Asia Cup with a win over Oman 🙌#INDvOMA 📝: https://t.co/EgJRsdL1Bf pic.twitter.com/jOkm1bjkZJ
— ICC (@ICC) September 19, 2025
ओमान की सलामी जोड़ी ने भारत को किया परेशान
PAK vs OMAN: आज डेब्यूटेंट ओमान से भिड़ेगा पाकिस्तान, महा मुकाबले की करेगा तैयारी
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के लिए कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम की सलामी जोड़ी ने IND vs OMAN मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। नौंवे ओवर में कुलदीप यादव ने जतिंदर सिंह (32) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हम्माद मिर्जा ने आमिर कलीम के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे इसी दौरान 18वें ओवर में हर्षित राणा ने आमिर कलीम को हार्दिक के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
Experience >>>
A knock that Kaleem will remember for decades to come. 👏#INDvOMAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/GHO5cIgjud
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 19, 2025
ओमान के लिए कलीम ने खेली शानदार पारी
आमिर कलीम ने 46 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (64) रनों की पारी खेली। इसके बाद 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने हम्माद मिर्जा को आउटकर ओमान के IND vs OMAN मैच जीतने की उम्मीद को ध्वस्त कर दिया। हम्माद मिर्जा ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 51 रन बनाये। 20वें ओवर में अर्शदीप ने विनायक शुक्ला को (एक) को आउटकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। निर्धारित 20 ओवरों में ओमान की टीम चार विकेट पर 167 रन ही बना सकी और मुकाबला 21 रनों से हार गई। जितेन रामानंदी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Asia Cup: कल से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, इस टीम की कड़ी परीक्षा, ऐसा है पूरा शेड्यूल
संजू-अभिषेक ने भारत की पारी को संभाला
इससे पहले IND vs OMAN इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल (पांच) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 66 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में जितेन रामानंदी ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 38 रन बनाये। इसके बाद हार्दिक पांड्या (एक ) रनआउट हुये। 12वें ओवर में अक्षर पटेल 13 गेंदों में (26) को आमिर कलीम ने आउट किया। शिवम दुबे (पांच) भी आमिर का शिकार बने। 18वें ओवर में शाह फैसल ने संजू सैमसन को आउट किया। तिलक वर्मा ने 18 गेदों में 29 रन बनाये। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया।