IND vs NZ: ये हो सकती है पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन

0
373

जयपुर। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की IND vs NZ टी20 सीरीज का पहला मैच आज यहां जयपुर में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ने बाहर को आईसीसी के उस बड़े टूर्नामेंट से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया था। लिहाजा भारत के पास न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता करने का बेहतरीन मौका है। केन विलियमसन कीवी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन गेंदबाजी के मामले में कीवी टीम भारत से इक्कीस है। ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में टिम साउथी और ईश सोढी भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। लिहाजा कोच राहुल द्रविड को काफी सोच-समझ कर टीम का चयन करना होगा। आज होने वाले मैच में भारत इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है-

ICC ने भारत को दी तीन बड़े इवेंट की मेजबानी

ओपनिंग पेयर को लेकर टीम इंडिया में कोई किंतु-परंतु नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे। दोनों ही बल्लेबाज अब लय में आ चुके हैं। एक-दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो दोनों ही बड़ी पारियां खेल रहे हैं। लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं चाहेंगे कि इस पेयर से कोई छेड़छाड़ हो।

Ban vs Pak: ट्रेनिंग कैंप में PAK खिलाड़ियों ने लगाया अपना झंड़ा, हो गया हंगामा

वेंकटेश हो सकते हैं पांड्या की जगह फिनिशर

कप्तान विराट कोहली को IND vs NZ सीरीज से आराम दिया गया है। लिहाजा तीसरे स्थान पर रितुराज गायकवाड और चौथे स्थान पर श्रेयस अययर खेलते दिखाई दे सकते हैं। अगर श्रेयस को चौथे स्थान पर भेजा जाता है तो सूर्य कुमार यादव 5वें बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। जबकि रिषभ पंत छठे बल्लेबाज होंगे। सबसे अहम रोल फिनिशर का होगा। हार्दिक पांड्या टीम में नहीं है। ऐसे में उनकी जगह टीम में आए वेंकटेश अययर को फिनिशर की भूमिका मिल सकती है। जो एक अच्छे ऑल राउंडर के तौर पर तैयार हो रहे हैं।

IND vs NZ: नए कोच और नए कप्तान के साथ टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस

जडेजा की जगह अश्विन को मौका

रविंद्र जडेजा को भी IND vs NZ सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में स्पिन आक्रमण की बागडोर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के हाथ में दिखाई दे सकती है। चहल की टीम में वापसी हुई है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है। कीवी बल्लेबाज तेज गेंदबाजी को सहज होकर खेलते हैं। ऐसे में भारत 2 स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकता है। दीपक चाहर और हर्षल पटेल बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here