Ind vs NZ test series : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

0
365

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज गुरुवार से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सभी की नजरें होंगी। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ को अंतिम 11 का चयन करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी, क्योंकि ओपनिंग स्लाट के अलावा मध्यक्रम में खिलाड़ियों को सेट करना चुनौतीभरा काम होगा।

सांसद और क्रिकेटर Gautam Gambir को जान से मारने की मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा

मयंक और शुभमन कर सकते हैं ओपनिंग 

बता दें, कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल Ind vs NZ के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यहां तक कि केएल राहुल और रोहित शर्मा अगले मैच में भी नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट कोहली वापसी करेंगे। वहीं, यदि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पारी की शुरुआत मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे पहले शुभमन गिल को मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था।

FIH Men’s Hockey Junior World Cup: आज से खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

मध्यक्रम में एक स्थान पर दो खिलाड़ियों में टक्कर 

केएल राहुल के स्थान पर आए सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है। लेकिन मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव को सबसे ज्यादा टक्कर श्रेयस अय्यर से मिल रही है। मध्यक्रम में सिर्फ एक स्लाट बाकी है, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं। हालांकि, किसी एक खिलाड़ी को ही मौका मिल पाएगा। इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ी अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में कोई भी खेले, वो भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेगा।

Indonesia Open : केंतो मोमोता ने लक्ष्य की दी शिकस्त

तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत

Ind vs NZ के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा अपने परंपरागत तीसरे स्थान पर खेलेंगे, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे को नंबर चार पर खेलना होगा। विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा को मौका मिलेगा, क्योंकि रिषभ पंत को आराम दिया गया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनरों को देखा जा सकता है। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उमेश यादव हो सकते हैं। मोहम्मद सिराज को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और इशांत शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here