IND vs NZ T20: रांची में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर संकट के बादल, जानिए वजह

689
Advertisement

नई दिल्ली। भारत -न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रांची स्टेडियम में 19 नवंबर को होने वाले मैच स्थगित करने की मांग की जा रही है। मैच को  स्थगित करने या स्टेडियम में सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों को ही आने की अनुमति देने की मांग को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है।

Indonesia Masters: क्लारा आजुरमेंडी को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

हाइकोर्ट में याचिका दायर

वकील धीरज कुमार ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के JSCA स्टेडियम में IND vs NZ के बीच शुक्रवार को होने वाले सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में शत प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। वकील ने सौ फीसदी क्षमता के साथ क्रिकेट मैच के आयोजन की छूट दिए जाने का विरोध किया है।

जानिए, Matthew Wade कब लेंगे संन्यास

मैच को स्थगित करने की मांग

याचिकाकर्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब राज्य के मंदिर, अदालतों सहित अन्य कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो किस नियम के तहत राज्य सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ इस्तेमाल करने की छूट दी है? वकील ने याचिका में शुक्रवार के मैच को स्थगित करने अथवा शत प्रतिशत क्षमता से स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है।

WTA Finals: गार्बिन मुगुरुजा ने एनेट कोंटावित को शिकस्त देकर खिताब पर किया कब्जा 

शत-प्रतिशत क्षमता के साथ मैच कराने का विरोध

वकील ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेष आग्रह भी किया है जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो और इस मामले में राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई जा सके। महत्वपूर्ण यह है कि दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम की 50 प्रतिशत सीट ही बुक करने की अनुमति दी थी लेकिन फिर इस निर्णय को वापस ले लिया और आयोजकों को मैच के लिए स्टेडियम की सभी सीटें बुक करने की छूट दे दी।

Share this…

Leave a Reply