IND vs NZ: Rohit Sharma सवाई मानसिंह स्टेडियम में बनाएंगे नया कीर्तिमान !!

0
476

नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 टीम के नए कप्तान बनाए जा चुके हैं। टीम इंडिया 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच सीरीज का पहला मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) जयपुर में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेला जाने वाला यह पहला टी20 इंटरनेशनल मैच है, यानी रोहित मैदान पर पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन सकते हैं। मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच 1983 में खेला गया था। कपिल देव की कप्तानी में टीम ने पाकिस्तान को वनडे मैच में 4 विकेट से हराया था।

SMS स्टेडियम में भारत को 12 मे से 8 वनडे मैचों में मिली जीत 

SMS स्टेडियम में अब तक 12 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जा चुका है। टीम को 8 वनडे में जीत मिली है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था। 1983 में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 46 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी थी। कप्तान जहीर अब्बास ने सबसे अधिक 48 रन बनाए थे। मदन लाल ने 3 जबकि कपिल देव ने 2 विकेट झटके थे और रोजर बिन्नी को भी एक विकेट मिला था।

संदीप पाटिल ने खेली थी शानदार पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत नहीं रही थी। श्रीकांत 17 और माेहिंदर अमरनाथ एक रन बनाकर आउट हो गए। संदीप पाटिल ने 51 और सुनील गावस्कर ने 41 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। पाटिल ने 28 गेंद का सामना किया। 7 चौके और 2 छक्के लगाए। स्ट्राइक रेट 182 का रहा था. उन्होंने 51 में से 40 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना दिए थे। टीम ने लक्ष्य को 40.4 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया था। इसी के साथ टीम ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी कर लिया था।

Rohit Sharma 29 मैच में से 23 मैच जीत चुके

Rohit Sharma इससे पहले भी वनडे और टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके हैं। हालांकि तब उन्हें कप्तान के नहीं रहने पर जिम्मेदारी मिलती थी। रोहित अब तक 29 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से टीम ने 23 में जीत हासिल की है, जबकि 6 में शिकस्त मिली है। रोहित ने 19 में से 15 टी20 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं 10 में से 8 वनडे इंटरनेशनल के मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं.

जल्द ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं Rohit 

Rohit Sharma जल्द ही बतौर भारतीय कप्तान जीत के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। सचिन ने कप्तान के तौर पर 98 में से 27 मुकाबले जीते हैं।  सचिन को 2 बार टीम इंडिया की कमान दी गई थी लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण अंतत: उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित शर्मा को जल्द टीम को जीत के रास्ते पर लाना होगा। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से ही टीम बाहर हो गई थी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में एक और टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here