IND vs NZ: कल सुबह 7 बजे से पहला वन डे, अभी जान लीजिए संभावित प्लेइंग 11

0
970
IND vs NZ ODI Series First match prediction, this may be possible playing 11

ऑकलैंड। IND vs NZ टी 20 सीरीज 1-0 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया वन डे सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज के साथ टीम इंडिया के मिशन वनडे वर्ल्ड कप 2024 की भी शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानि कल सुबह ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस सीरीज में शिखर धवन के हाथों में टीम इंडिया की कमान है। वहीं इस सीरीज के लिए भी टी20 की तरह सीनियर खिलाडिय़ों को रेस्ट दिया गया है।

Dinesh Kartik ने दिए संन्यास के संकेत, फैंस के लिए लिखी भावुक पोस्ट

इस IND vs NZ सीरीज में युवाओं को मौका दिया गया है। भारत को अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए युवा खिलाडिय़ों की जरुरत है। भारत वि न्यू सीरीज में टी20 के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच में भारत के लिए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं कप्तान शिखर धवन, संजू सेमसन और ऋषभ पंत में से किसे टीम में मौका देंगे यह देखना रोचक होगा।

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा अनफिट, बांग्लादेश दौरे पर SKY की टेस्ट क्रिकेट में एंट्री!

अब तक बैंच पर बेठे संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इडेन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा। टी20 सीरीज की तरह इस सीरीज में भी कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन टीम के कप्तान हैं। इस IND vs NZ सीरीज में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। वहीं उमराम मलिक और अर्शदीप सिंह इस मैच में भारत के लिए वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं।

IND vs NZ: वन डे के लिए तैयार टीम इंडिया, खत्म होगा 45 माह का सूखा!

टी20 के कप्तान हार्दिक वन डे में करेंगे आराम

इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। वहीं दीपक चहर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाडिय़ों को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। वहीं संजू सेमसन और शुभमन गिल जैसे कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन वह भारत के लिए प्लेइंग 11 में चगह नहीं बना सके थे। IND vs NZ इस मैच में ये खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आ सकते हैं।

भारत के लिए धवन और गिल करेंगे ओपनिंग

IND vs NZ टी20 सीरीज में ईशान किशन और ऋषभ पंत की बाएं हाथ की जोड़ी को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया। यह पहली बार था जब भारत ने 2012 के बाद टी20 में दो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजों को देखा। इसके पहले गौतम गंभीर और इरफान पठान ने एक साथ ओपनिंग की थी। लेकिन भारत वि केरास वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल टीम की पहली पसंद होंगे। दोनों ने पिछले कुछ समय से साथ में ओपन करते हुए अच्छा किया है।

मध्यक्रम सूर्यकुमार के भरोसे, संजू को मिल सकता है मौका

IND vs NZ पहले वन डे में मध्य क्रम में भारत के पास श्रेयस अय्यर (3), सूर्यकुमार यादव (4) और विकेटकीपर संजू सेमसन (5) जैसे विक्लप हैं। फिनिशर ऑलराउंडर के रूप में दीपक हुड्डा (6) और वाशिंगटन सुंदर (7) को मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजों के दृष्टिकोण से, भारत 4 फ्रंटलाइन गेंदबाजों और 2 ऑलराउंडरों का संयोजन के साथ खेलेगा। तेज गेंदबाजी का नेतृत्व दीपक चाहर करेंगे, जिसमें अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का अच्छा सहयोग होगा।

IND vs NZ मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सेमसन, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, जिमी नीशम, मिचल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here