IND vs NZ : वर्ल्ड कप में भारत की खराब शुरूआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया

0
47
IND vs NZ

दुबई। IND vs NZ : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 58 रनों से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया 19 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई।

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर 8, दीप्ति शर्मा 13, अरुधंति रेड्‌डी 1, ऋचा घोष 12, जेमिमा रोड्रिग्ज 13, हरमनप्रीत कौर 15, स्मृति मंधाना 12 और शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर आउट हुईं। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी तायर ने 4 विकेट झटके। जबकि ली ताहुहु ​​​​​ने 3 और ईडन कार्सन ​​​​​​​ने 2 विकेट लिए। अमेलिया केर को 1 विकेट मिला।

पावरप्ले में ध्वस्त हुआ टीम इंडिया का टॉप ऑर्ड

161 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कीवी गेंदबाजों के आगे पूरी तरह फेल साबित हुआ। पावरप्ले समाप्त होने तक भारत के तीनों टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। उन्हें एडेन कार्सन ने 11 रन के स्कोर पर उन्हें आउट किया। 20 वर्षीय बल्लेबाज सिर्फ दो रन बना सकीं। भारत को दूसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। उन्हें कार्सन ने ही अपना शिकार बनाया। वह 12 रन बना सकीं। इसके बाद छठे ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पगबाधा आउट हो गईं। हरमन ने 15 रन बनाए। पावरप्ले समाप्त होने तक भारत के 3 विकेट महज 43 रनों पर गिर चुके थे।

भारत को न्यूजीलैंड ने दिया 161 रनों का लक्ष्य

महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच (IND vs NZ) में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम को सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई, जिसे अरुंधति रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने बेट्स को श्रेयंका पाटिल के हाथों कैच आउट कराया। वह दो चौकों की मदद से 27 रन बनाने में कामयाब हुईं। वहीं, जॉर्जिया ने तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 34 रन बनाए।

Rashid Khan ने भी बसाया घर, काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों के साथ किया निकाह

इसके बाद अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई। रेणुका सिंह ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर केर को आउट किया। वह सिर्फ 13 बनाकर लौटीं। इसके बाद कप्तान का साथ ब्रूक हॉलीडे ने दिया। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई जिसे रेणुका ने ही 19वें ओवर में तोड़ दिया। ब्रूक 16 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन पांच रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए रेणुका ने दो, अरुंधति और आशा शोभना ने एक-एक विकेट लिए।

IND vs NZ : पावरप्ले में न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड को ओपनर सूजी बेट्स और जार्जिया प्लिमर ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। हालांकि इसमें भारत की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा। दोनों छोर से दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट लगाए। पावरप्ले के 6 ओवर समाप्त होने तक न्यूजीलैंड के खाते में बिना कोई विकेट खोए 55 रन जुड़ चुके थे।

इसके बाद IND vs NZ मैच का मिजाज बदला। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 8वें ओवर में गिरा। ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयांका पाटिल ने अरुंधति रेड्‌डी की गेंदबाजी पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स का बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा। सूजी बेट्स 24 गेंदों पर 27 रन बना कर आउट हो हुईं। इसके बाद आशा शोभना ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड की दूसरी ओपनर जॉर्जिया प्लिमर को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। प्लिमर ने 23 गेंदों का सामना कर 34 रन बनाए। इन दो विकेटों के गिरने के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की गति धीमी पड़ी और भारत ने मैच में वापसी की।

IND vs BAN: भारत की ‘महा विजय’ से इंग्लैंड को लगी मिर्ची, पूर्व कप्तान ने लगाया नकल का आरोप

IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह, आशा शोभना, अरुधंति रेड्‌डी।

न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, जेस केर और रोजमेरी मैयर।