IND vs NZ: हार के बाद टीम इंडिया में मंथन, पुणे टेस्ट से इन प्लेयर्स की छुट्टी तय

0
127
IND vs NZ after losing 1st test, few players may miss 2nd test, rohit sharma, virat kohli
Advertisement

पुणे। IND vs NZ: टीम इंडिया ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार झेली। इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप होकर सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं मुकाबले में टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल भी पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए। ऐसे में केएल राहुल के साथ ही कुछ ऐसे नाम है जिनकी पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से छुट्टी हो सकती है।

केएल राहुल, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव होंगे बाहर

सिर्फ केएल राहुल ही नहीं बल्कि पुणे में IND vs NZ दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया में स्पिनर कुलदीप यादव की भी छुट्टी हो सकती है। भले ही कुलदीप ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट झटके, लेकिन पिच को मद्दे नजर रखते हुए कुलदीप की जगह रोहित शर्मा तीसरे पेसर के रूप में आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। वहीं बेंगलुरु टेस्ट में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पुणे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

कौन लेगा राहुल और पंत की जगह?, लगभग हुआ तय

अगर केएल राहुल को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। जुरेल अब तक टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट खेल चुके हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को IND vs NZ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के कुछ घंटों के बाद ही सुंदर की टीम इंडिया में शामिल होने की जानकारी सामने आई।

IPL 2025: तय हो गई मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह, लेकिन फंस गया बड़ा पेंच

24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है दूसरा टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बेंगलुरु में पहला टेस्ट होने के बाद अब दोनों टीमें IND vs NZ सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मुंबई में होने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट 01 से 05 नवंबर के बीच होगा।