मुंबई। IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी और कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह हार केवल यहीं तक सीमित नहीं रही, इसका प्रभाव टीम के मनोबल से लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका तक पड़ा है। अब रोहित एंड कंपनी के सामने वानखेड़े में कीवी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में न सिर्फ लाज बचाने की चुनौती होगी, बल्कि डब्ल्यूटीसी को ध्यान में रखकर मुकाबला भी जीतना होगा। घरेलू सरजमीं में टीम इंडिया के फ्लॉप शो ने कई सवाल खड़े किए हैं। इसके घेरे में कोच, कप्तान और अनुभवी बल्लेबाजी विराट कोहली भी हैं।
Pakistan Cricket में फिर उथल-पुथल, टी20 और वनडे में नया कप्तान, शाहीन शाह को दिखाई औकात
सीनियर प्लेयर्स ही हो रहे फ्लॉप, रणनीति भी नाकाम
न्यूजीलैंड के खिलाफ न तो गंभीर की कोचिंग काम आई और न ही कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति। जबकि, विराट कोहली बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में भी वो पुरानी धार नजर नहीं आई। पिछले 12 साल में टीम इंडिया को अपने ही घर में पहली बार किसी टीम से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और अब उसके सामने एक बड़ा खतरा है। IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड ने तो इतिहास बना दिया लेकिन अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। अगर, कीवी टीम वानखेड़े टेस्ट भी जीतने में सफल होगी तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम का घर पर कभी भी तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं हुआ है।
Emerging Asia Cup: दो युवा अफगानी सितारा बनकर चमके, टूर्नामेंट में जमाई धाक
दिवाली के दिन भी टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम
रिपोर्ट्स के मुताबिक IND vs NZ तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को अभ्यास करेगी। ये सेशन सभी खिलाडिय़ों को अटेंड करना होगा। रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी दीपावली में आराम नहीं मिलेगा। फिलहाल टीम इंडिया के सामने डब्ल्यूटीसी के समीकरण, खिलाडिय़ों की फॉर्म, मजबूत प्लेइंग-11 और बेहतर रणनीति बनाने की जद्दोजहद जारी है।
Emerging Asia Cup : अफगानिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त
मुंबई टेस्ट से बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
IND vs NZ मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया अपने कई बड़े खिलाडिय़ों के बिना उतर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट के लिए रवि अश्विन या फिर रवींन्द्र जडेजा में किसी एक को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। साथ ही तेज गेंदबाज आकाशदीप की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। इस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के आसार हैं।