पुणे। IND vs NZ: भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेल रही है। दूसरे टेस्ट मैच का दो दिन समाप्त हो गया है। टीम इंडिया इस मैच में पिछड़ते हुए नजर आ रही है। टीम इंडिया इससे पहले कीवी टीम के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम दूसरा मैच हारती है तो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बड़ा झटका लगने वाला है। सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने का समीकरण बदलने वाला है।
🚨 NEWS 🚨
Squads for India’s tour of South Africa & Border-Gavaskar Trophy announced 🔽#TeamIndia | #SAvIND | #AUSvIND pic.twitter.com/Z4eTXlH3u0
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
पुणे में हारने के बाद हर हाल में जीतनी होगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज
IND vs NZ दूसरे टेस्ट मैच में फिलहाल भारतीय टीम 301 रनों से पीछे है। ऐसे में अगर भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवा देती है तो उसकी राह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कठिन हो जाएगी। दरअसल भारतीय टीम को फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3 मुकाबले जीतना भारत के लिए एक मुश्किल टास्क है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम सीरीज गंवा देती है तो उसका सफर डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले खत्म हो जाएगा।
Stumps on Day 2
New Zealand extend their lead to 301 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/3vf9Bwzgcd#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uFXuaDb11y
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
फिलहाल अंकतालिका में पहले स्थान पर है टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) की अंकतालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है। उसके अब तक 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसके अंकों का प्रतिशत 68.06 है। IND vs NZ सीरीज में हार अंकों में उलटफेर करेगी। डब्ल्यूटीसी टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 62.50 है। उधर, श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका के नौ मैचों में 55.56 प्रतिशत अंक और 60 पॉइंट हैं। वहीं साउथ अफ्रीका चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें और इंग्लैंड छठे पायदान पर है। जबकि बांग्लादेश सातवें, पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है।
Emerging Asia Cup: सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के हाथों हारा भारत, टूटी खिताब की उम्मीद
अब चार टेस्ट जीतने के बाद ही भारत की होगी फाइनल में एंट्री
भारतीय टीम को IND vs NZ पुणे टेस्ट के बाद डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में 6 मैच और खेलने होंगे। ऐसे में भारत को अपने बाकी बचे 6 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। यदि 4 मैच जीतते हैं, तो जगह लगभग पक्की होगी। 3 टेस्ट जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं हारने पर भी भारत को अगले मैच जीतने ही होंगे। भारतीय टीम को अपने अगले 6 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं। इसमें कीवी टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच बचा है। जबकि ऑस्ट्रेलयिाई टीम के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।