Ind vs NZ 2nd Test 3 नवंबर से, विराट से विराट पारी खेलने की उम्मीद

0
378

नई दिल्ली। भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ 2nd Test)में खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 नवंबर से मु्ंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इस मैच से भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी वापसी देखने को मिलेगी। कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद विराट मुंबई टेस्ट से मैदान पर दिखाई देंगे।भारतीय कप्तान ने 2 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और एक बार फिर उनके फैंस को उनसे शतक की उम्मीद रहेगी।

IPL 2022 Retention: 40 गुना तक बढ़ा वेंकटेश अय्यर का वेतन, कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी बने करोड़पति

मुंबई में खत्म होगा इंतजार

कप्तान कोहली को अंतिम शतक लगाए आज 740 दिन हो गए हैं (दूसरा टेस्ट 3 नवंबर को शुरू होगा, तबतक 742 दिन हो जाएंगे), लेकिन उनका ये इंतजार मुंबई टेस्ट में खत्म हो सकता है। दरअसल, मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में किंग कोहली का बल्ला खूब चलता है। बता दें कि, भारतीय सरजमीं पर विराट ने साल 2011 अपना पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेला था और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले की दोनों पारियों में उनके बल्ले से 50+ का स्कोर देखने को मिला था।

National Shooting Championship: शिवा-शिखा ने जीता मिश्रित वर्ग का खिताब

वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने 72 की औसत से बनाए हैं रन

वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 72.17 की दमदार औसत के साथ कुल 433 रन बनाने में सफल रहे हैं। 6 पारियों में उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। इतना ही नहीं विराट ने जब आखिरी बार इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला था, तो दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे थे। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 340 गेंदों पर 235 रनों की पारी खेली थी। इन आंकड़ों को देखा जाए तो, ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म और उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का बेहद लंबा इंतजार अब बहुत ही जल्द मुंबई टेस्ट में खत्म हो सकता है।

Commonwealth Wrestling Championship : साउथ अफ्रीका में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती रद्द

विराट ने आखिरी शतक दो साल पहले लगाया था

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक दो साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था। उस समय कोलकाता टेस्ट में कैप्टन कोहली के बल्ले से 136 रन देखने को मिले थे और टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 46 रनों से जीता था। इस मैच के बाद से विराट ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 50 मुकाबले खेले और 56 पारियों में एक बार भी 100 रनों के आंकड़े को नहीं छू सके।

पिछले 12 टेस्ट में विराट ने बनाए महज 563 रन

विराट कोहली अपने आखिरी शतक के बाद से अब तक 12 टेस्ट मैच, 15 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 12 टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 26.80 की औसत से 563 रन बनाए हैं। इनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। 15 वनडे में उन्होंने 8 अर्धशतक की मदद से 649 रन बनाए। विराट ने 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 777 रन बनाए हैं। यानी इस दौरान उन्होंने 20 बार अर्धशतक का माइलस्टोन पार किया, लेकिन एक बार भी उसे शतकीय पारी में बदल नहीं सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here