IND vs NZ : वॉशिंगटन सुंदर के 7 विकेट, न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर ढेर

0
263
IND vs NZ
Advertisement

पुणे। IND vs NZ : वॉशिंगटन सुंदर की करिश्माई गेंदबाजी के चलते भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे IND vs NZ टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने आज टेस्ट फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। सुंदर ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटके। जबकि 3 विकेट आर अश्विन के खाते में गए। न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉनवे सबसे सफल बैटर रहे। उन्होंने 76 रन बनाए। जबकि रचिन रवींद्र ने 65 और मिशेल सैंटनर ने 33 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड को पहला झटका 32 रनों के स्कोर पर लगा। लाथम को 15 रनों के निजी स्कोर पर अश्विन ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद विल यंग भी 18 रनों के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बन गए। 76 रनों तक कीवी टीम के दो विकेट गिर चुके थे। ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिन को खेल नहीं पा रहे हैं। लेकिन ड्वेन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने मिलकर पारी को संभाला। कॉनवे ने 76 और रवींद्र ने 65 रन बनाए।

63 रनों में गिर गए 7 विकेट

दूसरे IND vs NZ टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। क्रीज पर रचिन रवींद्र टिके हुए थे। यहीं पर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। 197 रनों के स्कोर पर सुंदर ने रवींद्र को बोल्डकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। इसके बाद तो कीवी टीम के बल्लेबाज तू चल मैं आया की तरह खेलने लगे। न्यूजीलैंड ने महज 63 रन बनाकर अपने 7 विकट गंवा दिए और पूरी टीम 259 रनों के कुल स्कोर पर ही ढेर हो गई। 197 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र के रूप में चौथा झटका लगा। यहां तक भी लग रहा था कि कीवी टीम 300 रनों तक आसानी से पहुंच जाएगी। लेकिन रवींद्र के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी बिखर गई और महज 63 रन बनाकर ही टीम के 7 विकेट गिर गए।

CK Nayudu Trophy और अगले Ranji मुकाबले के लिए टीम राजस्थान का ऐलान

न्यूजीलैंड के नाम रहा पहला सेशन

दूसरे IND vs NZ टेस्ट मैच में पहले दिन का पहला सेशन न्यूजीलैंड के नाम रहा। कीवी टीम ने टर्निंग ट्रैक पर महज 2 विकेट खोए और 92 रन भी बना डाले। लंच तक न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 92/2 है। कॉन्वे 47 रन पर नाबाद हैं, जबकि रचिन रवींद्र (5 रन) कॉन्वे का साथ दे रहे हैं। कप्तान टॉम लैथम 15 और विल यंग 18 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया।

Emerging Asia Cup: टीम इंडिया ने ओमान को भी चटाई धूल, अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से मुकाबला

भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी 

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया है। वहीं, भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल और आकाश दीप की वापसी हुई है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव प्लेइंग-11 से बाहर किए गए हैं।

Hockey : मौके गंवाना भारी पड़ा, भारत को जर्मनी ने 2-0 से दी मात

दूसरे सेशन में भारत की वापसी

स्पिनर्स ने दूसरे सेशन में भारत की वापसी कराई। इस सेशन में कीवियों 109 रन बनाने में 3 विकेट गंवा बैठी। टीम ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के बड़े विकेट गंवाए। साथ ही टॉम ब्लंडेल भी खास योगदान नहीं दे सके। इस सेशन में अश्विन को एक और वॉशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले।