बेंगलुरू। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर मौसम का असर साफ देखा जा सकता है। मंगलवार को भी बारिश के कारण दोनों टीमें प्रैक्टिस नहीं कर सकें। ऐसे में बारिश मैच का असर मैच पर भी पड़ सकता है। मौसम की रिपोर्ट की मानें तो पहले तीन दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है। बारिश के चलते खेल कई बार रुक सकता है। इससे ग्राउंड स्टाफ की मेहनत काफी बढ़ सकती है। हालांकि मैच के आखिरी दिन मौसम सुधर सकता है। लेकिन, उसमें काफी देर हो सकती है।
Match Day Loading! 🟩⬜️⬜️
The #INDvNZ Test Series kicks off tomorrow in Bengaluru 👌👌
🏟️ M. Chinnaswamy Stadium
⏰ 9:30 AM IST
💻📱 https://t.co/Z3MPyeKtDz#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hPooKut1wB— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी दिखेगा मौसम का असर
वैसे तो आमतौर पर भारत में स्पिनिंग ट्रैक बनाया जाता है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। ऐसे में कप्तान रोहित ने उस श्रृंखला में तीन पेसर्स को अंतिम ग्यारह में मौका दिया था। अब भारतीय कप्तान ने बताया है कि IND vs NZ बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कितने तेज गेंदबाज और कितने स्पिनर्स खेलते हुए दिखाई देंगे।
Another forced shuffle for New Zealand on their India Test tour.
More from #INDvNZ 📝#WTC25https://t.co/Id4rmeu1wM
— ICC (@ICC) October 15, 2024
3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
IND vs NZ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले कप्तान रोहित ने इस श्रृंखला को लेकर तमाम बातें कही है। इसी कड़ी में उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी अपनी राय दी है। रोहित ने कहा कि सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है। यहां पर बारिश हो रही है और पिच कवर से ढकी हुई है। हम इस पर मैच से पहले फैसला लेंगे कि प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज खेलने चाहिए या फिर 2 तेज गेंदबाज। हम अपनी सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे और हमारे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।
💬💬 Our focus is to improve and better our performance.#TeamIndia Captain Rohit Sharma ahead of the #INDvNZ Test series 👌👌@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/mJMOvVgVDw
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
शुभमन गिल की गर्दन में चोट, पहला टेस्ट खेलने पर संशय
इस बीच टीम इंडिया के सामने एक और टेंशन आ गई है। IND vs NZ मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज के खेलने पर भी सस्पेंस गहरा गया है। हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की। बेंगलुरु में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले पता चला है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहला मैच मिस कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार शुभमन गिल को गर्दन में कुछ दिक्कत है। इसलिए वे हो सकता है कि पहले टेस्ट से बाहर रहे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए दिक्कत बढ़ सकती है।
Babar Azam की ‘छुट्टी’ के साथ ही पाकिस्तान में बवाल, खिलाड़ियों ने PCB के खिलाफ खोला मोर्चा
न्यूजीलैंड को रौंदने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2012 के बाद से अपने घर पर अजेय रही है और उन्हें किसी भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मात्र 2 दिन में जीत हासिल कर ली थी। ऐसे में लगभग सभी उन्हीं खिलाडिय़ों को इस सीरीज में भी मौका दिया गया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना है और ऐसे में टीम इंडिया IND vs NZ इस सीरीज को अपने नाम कर अपना आत्मविश्वास और भी बढ़ाना चाहेगी।