IND vs NZ 1st Test Day 5 Live: आखिरी विकेट नहीं ले सकी टीम इंडिया, कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ

0
560

कानपुर। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बड़े ही रोमांचक अंदाज में बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ। मैच में न्यूजीलैंड टीम के सामने 284 रनों का टारगेट था और टीम ने अंतिम दिन डटकर बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा दिया। मैच को ड्रॉ कराने में डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए 91 गेंदें खेली। वहीं, एजाज पटेन ने भी 23 गेंदों का सामना किया और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूनिका निभाई। रोमांचक मैच में भारत जीत से एक विकेट दूर रहा।

WTC के नए चक्र में भारत का ये दूसरा मैच रहा ड्रा

आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)के नए चक्र में भारत का ये दूसरा मुकाबला ड्रा रहा है। 284 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 98 ओवर अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोए। आखिरी के 52 गेंदों में भी भारतीय गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके। इस तरह मुकाबले का नतीजा ड्रा रहा।

जडेजा ने 4 तो अश्विन ने चटके 3 विकेट 

लंच के ठीक बाद पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने विलियम सोमरविले (36) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सोमरविले ने टॉम लाथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 76 रन जोड़। शुभमन गिल ने डीप फाइन लेग पर शानदार डाइव लगाते हुए विलियम का कैच पकड़ा। टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी करने के लिए इस साझेदारी को तोड़ना बहुत जरूरी था। इसके बाद टॉम लाथम (52) को रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा ने NZ का चौथा विकेट चटकाया। उन्होंने रॉस टेलर (2) को LBW आउट किया। टी-ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने हेनरी निकोल्स (1) को LBW कर कीवी टीम की कमर तोड़कर रख दी। हालांकि निकोल्स ने DRS लिया, लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद मिडिल-ऑफ को हिट कर रही थी। इसके बाद छठे विकेट के रूप में केन विलियमसन (24) का विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया। टॉम ब्लंडेल (2) को रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। काइल जेमीसन (5) का विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया। न्यूजीलैंड का 9वां विकेट जडेजा ने साउदी (4) को आउट कर चटकाया।

अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

लाथम ने शानदार बैटिंग करते हुए 138 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन अर्धशतक के बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे। लाथम (52) को अश्विन ने बोल्ड कर भारत दो तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही आर अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं और उन्होंने हरभजन सिंह (417) का रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत ने गंवाया रिव्यू

19वां ओवर फेंक रहे रवींद्र जडेजा की चौथी गेंद पर लाथम के खिलाफ LBW की अपील हुई, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। भारत ने रिव्यू लिया है और रीप्ले में नजर आया कि ऑफ स्टंप से काफी बाहर की लेंथ गेंद थी, पड़कर अंदर आई और पैड पर लगकर ऑफ साइड की ओर गई। लाथम नॉटआउट रहे और टीम इंडिया ने अपना रिव्यू गंवाया। 5वें दिन की पहली ही गेंद पर इशांत शर्मा चोटिल हो गए। दरअसल, टॉम लाथम ने अश्विन की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में सिंगल चुराया। इशांत शर्मा डाइव लगाकर गेंद रोकने के चक्कर में अपना उंगली चोटिल करा बैठे और बाद में मैदान से बाहर चले गए। इशांत कुछ समय तक मैदान से बाहर रहे।

Shooting: राजस्थान के भावेश शेखावत ने जीता रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड

280 का आंकड़ा आज तक भारतीय धरती पर कभी भी चेज नहीं हुआ है। केवल दो बार भारतीय मैदान पर दो सौ के ऊपर का आंकड़ा चेज किया गया है। 1987 वेस्टइंडीज ने दिल्ली में 276 रन बना कर मैच अपने नाम किया था। वहीं 1972 में इंग्लैंड ने दिल्ली में ही 4 विकेट पर 208 रन बनाए और भारत को मात दे दी थी। ऐसे में देखना रोचक होगा कि क्या न्यूजीलैंड इतिहास रच पाती है। या फिर टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंचती है।

Cricket: ये भारतीय खिलाड़ी बना रंगभेद का शिकार, अब ट्विटर पर बताई आपबीती

इससे पहले, मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 234 रनों पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास फिलहाल 283 रनों की बढ़त मिली। 284 रनों का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत खराब रही। पहली पारी में शानदार 89 रन बनाने वाले विल यंग को अश्विन ने महज 2 रनों के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम का स्कोर 4/1 था।

खेल के चौथे दिन के आखिरी सत्र में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी समाप्त करने का ऐलान किया। उस समय रिद्धमान साहा 61 और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद थे।

पहली पारी में 105 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अपनी कमाल की फॉर्म को जारी रखा और 109 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके साथ ही अय्यर टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए। अय्यर (65) साउदी की गेंद पर आउट हुए।

पहली पारी में 105 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अपनी कमाल की फॉर्म को जारी रखा और 109 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके साथ ही अय्यर टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गए।

49वां ओवर फेंक रहे विल सोमरविले की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने भारत की दूसरी पारी का पहला छक्का लगाया। बता दें कि ठीक इससे पहली गेंद पर साहा कैच आउट होने से बचे थे और गेंद फील्डर के हाथों से लगती हुई बाउंड्री पार गई थी। 7वें विकेट के लिए साहा-अय्यर के बीच 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

छठे विकेट के लिए आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 118 गेंदों पर 52 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को काइल जेमीसन ने अश्विन (32) को बोल्ड कर तोड़ा।

पारी के 20 ओवर में टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (17) और चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा (0) को LBW आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। मयंक के विकेट के साथ ही साउदी ने भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए।

रहाणे फिर फेल

NZ को तीसरी सफलता एजाज पटेल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) को आउट कर दिलाई। रहाणे LBW आउट हुए। हालांकि, अंपायर के आउट करार देने के बाद भारतीय कप्तान ने DRS को लेकर मयंक अग्रवाल से चर्चा की थी, लेकिन रिव्यू लिया नहीं और एक बार फिर ने सस्ते में आउट हो गए।

DRS पर गंवाया पुजारा ने विकेट

चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और दिन के शुरुआती आधे घंटे में ही चेतेश्वर पुजारा (22) जेमीसन की गेंद पर विकेटकीपर ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। ये विकेट कीवी टीम को DRS पर मिला। दरअसल, जेमीसन ने गेंद लेग स्टंप के बाहर फेंकी थी और पुजारा उसे फाइन लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के पास पहुंची और उन्होंने जोरदार अपील की। अंपायर ने पुजारा को नॉटआउट दिया, लेकिन ब्लंडल ने कप्तान केन विलियम्सन को रिव्यू लेने के लिए कहा। रिप्ले में नजर आया कि बॉल पुजारा के गलव्स से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंची थी।

पुजारा ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया। बता दें कि उन्होंने पिछली 40 पारियों से शतक नहीं लगाया है। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 91 रन रहा। इस बीच वे केवल 11 अर्धशतक बना सके।

इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई। टॉम लाथम ने 95 और विल यंग ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे, उन्होंने पांच विकेट चटकाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत देखने को मिली। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर काइल जेमीसन ने शुभमन गिल (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

Corona के नए वैरिएंट से खतरे में Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा

अश्विन ने तोड़ा अकरम का रिकॉर्ड

काइल जेमीसन 23 का विकेट आर अश्विन ने हासिल किया। कीवी टीम का आखिरी विकेट विलियम सोमरविले के रूप में गिरा और ये सफलता भी अश्विन ने भारत को दिलाई। जेमीसन के विकेट के साथ ही अश्विन (416) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) से आगे निकल गए।

अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम ढेर 

अपनी पहली पारी मे तीसरे दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड टीम ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 129/0 के आगे से की। न्यूजीलैंड टीम 296 रनों पर ढेर हो गई। अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (2), टॉम लाथम (95), टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (5) को आउट किया। साउदी का विकेट लेने के साथ ही अक्षर ने 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाया। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने विल यंग (89), काइल जेमीसन (23) और विलियम सोमरविले (06) का विकेट लिया। इसके अलावा उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

चार बार मिला जीवनदान फिर भी शतक से चूके लाथम

टॉम लाथम 95 रनों की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। उनको विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंप आउट किया। मैच के दूसरे दिन के खेल में लाथम को तीन बार DRS पर जीवनदान मिला था और तीसरे दिन के खेल में भी वह अश्विन की गेंद पर LBW आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर के गलत फैसले के चलते वह नॉटआउट रहे। चार बार मिले जीवनदान के बाद भी वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और सिर्फ 5 रनों से अपना 12वां टेस्ट बनाने से चूक गए।

Team India का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में, जानिए वजह 

अंपायर और अश्विन आपस में भिड़े

77वें ओवर में मैदान पर आर अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस होती हुई दिखाई दी। अंपायर अश्विन को गेंदबाजी करने से रोक रहे थे। उनका कहना था कि अश्विन गेंदबाजी करते समय उनके सामने आ रहे हैं। वहीं, अश्विन का कहना था कि वो कोई नियम नहीं तोड़ रहे हैं। बवाल यहां तक पहुंच गया कि कप्तान रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ को भी इस बहस के बीच में कुदना पड़ा। द्रविड़ थर्ड अंपायर से इस बारे में बात करने गए।

Asian Champions Trophy: 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी का ऐलान, मनप्रीत को कमान

अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता 

काफी इंतजार के बाद आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने 67वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग (89) का विकेट लिया। यंग अश्विन की नीची गेंद पर भरत के पीछे जाकर खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए केएस भरत के दस्तानों में पहुंची। टीम इंडिया ने अपील की, लेकिन अंपायर ने कीवी ओपनर को आउट नहीं दिया। इसके बाद विकेटकीपर केएस भरत के कहने पर रिव्यू लिया गया और अश्विन भी विकेट के लिए पूरे आश्वस्त नजर आए। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद यंग के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए भरत के गलव्स में गई थी।

Tim Paine ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेकर सभी को चौंकाया

विल यंग ने जड़ा अर्धशतक, 58 के स्कोर पर मिला जीवनदान

विल यंग ने 88 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही यंग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 5500 रन पूरे कर लिए। 35वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने विल यंग के खिलाफ LBW की अपील की, जिसे अंपयार ने नॉटआउट दिया। कप्तान रहाणे ने DRS लिया और रिप्ले में गेंद स्टंप की लाइन से बाहर नजर आई। विल यंग को 58 के स्कोर पर जीवनदान मिला और टीम इंडिया ने अपना पहला रिव्यू गंवाया।

भारत की पहली पारी

इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 345 रनों पर सिमट गई। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए 105 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे उन्होंने पांच विकेट चटकाए। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 258/4 के आगे से शुरू की। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा।

दोनों टीमें:

IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जेमीसन, विलियम सोमरविले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here