बेंगलुरू। IND vs NZ: भारत ने शनिवार को सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी से अपनी स्थिति मजबूत की। सरफराज ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत ने भी पचासा लगाया। बारिश के कारण आज लंच का एलान जल्दी कर दिया गया। लंच तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 344 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे चल रही है। सरफराज खान 125 रन और पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
1⃣0⃣0⃣-run stand ✅
Sarfaraz Khan 🤝 Rishabh Pant #TeamIndia move closer to 350-run mark 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBANK pic.twitter.com/cR3D1fBtIj
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
सरफराज ने दिखाया दबदबा, टेस्ट करियर का जड़ा पहला शतक
IND vs NZ चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है। तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो सरफराज 70 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं चौथे दिन के खेल में उनके साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। सरफराज ने सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखते हुए तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया जिसमें उन्होंने 110 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। सरफराज का ये उनके टेस्ट करियर का सिर्फ चौथा ही मुकाबला है और इस शतक से पहले उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी जो इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान आई थी।
12th Test FIFTY for Rishabh Pant! 👌 👌
This has been an entertaining knock 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ipZSWtZjUk
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
चोट से उबरे ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
ऋषभ पंत ने भी आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए IND vs NZ दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा दिया है। पंत दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने वापसी की और पचासा जडऩे में सफल रहे। इससे पहले विराट कोहली (70 रन) तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हुए थे। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिया। कोहली और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई।
Champions Trophy 2025 : पाक ने फिर लगाई भारत से गुहार, कहा- आ जाओ खेलने
सरफराज को शुभमन गिल की जगह मिली थी टीम में जगह
IND vs NZ बेंगलुरु टेस्ट मैच में सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की जगह पर शामिल किया गया था जो गर्दन में खिंचाव की समस्या होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल सके थे। गिल के बाहर होने के बाद जहां कोहली ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की तो वहीं सरफराज को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सरफराज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं प्लेइंग 11 में कमबैक करने के साथ उनकी इस शतकीय पारी ने जरूर उनकी जगह को टीम में पक्का कर दिया है।