नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम India ने आयालैंड को 4 रन से हरा दिया। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस युवा भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
WI vs BAN 2nd Test: West Indies ने बांग्लादेश को हराकर 2-0 से जीती सीरीज
हुड्डा और सैमसन की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम India ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में मात्र 13 रन पर ही खो दिया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने ओपनर संजू सैमसन के साथ मिलकर भारत के लिए टी-20 की अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉड 176 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा ने अपने करियर के दूसरे ही मैच में शतक जड़ इतिहास रच दिया। उन्होंने 57 गेंदों में 104 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, संजू सैमसन ने दीपक का पूरा साथ देते हुए 42 गेंदों में 77 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी के कुछ ओवरों में बड़े शॉट लगाने के कारण मात्र 35 रन में अपने 6 विकेट गवां दिए। आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने 4 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, जोशुआ लिटिल और क्रैग यंग ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
Malaysia Open 2022 : सिंधु को कठिन ड्रॉ, लक्ष्य-किदांबी श्रीकांत ने लिया नाम वापस
आयरलैंड ने की भारतीय गेंदबाजों की पिटाई
226 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने India की गेंदबाजी पर जोरदार प्रहार किया। टीम के ओपनर पॉल स्टर्लिंग और कप्तना एंड्रयू बालबर्नी ने मात्र 34 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 रन तथा पॉल ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए। हालकी, टीम को बीच में कुछ झटके लगे। लेकिन, अंतिम ओवरों में टीम ने दोबारा वापसी कर मैच को रोमांचक मोड पर ला दिया। जॉर्ज डोकरेल ने 16 गेंदों में 34 रन तथा मार्क एडर ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। दोनों ने आखिर तक नाबाद रहते हुए भारतीय प्रशंसको की सांसे रोक दी थी। टीम India की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक ने 1-1 सफलताए प्राप्त की।