खचाखच भरे स्टेडियम में हो सकती है Ind vs Eng Test series

0
775
Ind vs eng test series can be played in a packed stadium

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा। इस बड़ी और अहम सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के सत्र की यह पहली टेस्ट सीरीज है। विशेष बात ये है कि सीरीज के पांचों टेस्ट मैच दर्शकों की उपस्थिति में खेले जाएंगे। इतना ही नहीं, स्टेडियम खचाखच भरे जा सकते हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेलना है। 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा

James Anderson ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1000 विकेट

पीएम ने किया ऐलान 

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने सोमवार को इस बात का ऐलान कर दिया है कि Ind vs Eng के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम पूरी तरह दर्शकों से भरे जा सकते हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के लिए लगी तमाम पाबंदियां खत्म की जा रही हैं। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि वे संगीत कार्यक्रमों और खेल आयोजनों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या की सीमा हटा देंगे। पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है, “हम कानूनी प्रतिबंधों को हटाएंगे और लोगों को वायरस का प्रबंधन करने के तरीके के बारे में अपने स्वयं के सूचित निर्णय लेने की इजाजत देंगे।”

Copa America: क्या अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा पाएंगे Messi

हट सकते हैं सभी प्रतिबंध

बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से इंग्लैंड में लगभग पूरी तरह प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना महामारी के साथ जीने का एक नया तरीका खोजना होगा। हम जानते हैं कि 19 जुलाई तक भी महामारी खत्म नहीं होगी, लेकिन अब हम लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ना चाहते हैं कि वे इस वायरस से किस तरह लड़ना चाहते हैं। 19 जुलाई से लोगों पर प्रतिबंध में रहने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। वे अपनी मर्जी से समारोह और पार्टी कर सकेंगे। हालांकि, जॉनसन ने कहा कि यह प्रतिबंध हटाने का आखिरी फैसला 12 जुलाई को किया जाएगा।

Copa America कप के फाइनल में पहुंचा ब्राजील, पेरू को 1-0 से हराया

WTC फाइनल में फैंस को मिली थी एंट्री

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के ही साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला गया था। इस मैच में 4 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here