IND vs ENG वनडे सीरीज से बुमराह को आराम, हर्षित को मौका, राहुल भी शामिल

0
223
IND vs ENG
Advertisement

मुंबई। IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। बीसीसीआई की चयन समिति ने Champions Trophy 2025 से ठीक पहले होने वाली IND vs ENG सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम में शामिल किया है। बुमराह की जल्दी से जल्दी रिकवरी करें और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हों। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पहले ही टीम घोषित कर चुकी है।

Champions Trophy 2025 : 4 ऑलराउंडर्स को मौका, संजू सैमसन और करुण नायर चूके, ईशान भी बाहर

वनडे में भी हुई शमी की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की IND vs ENG टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी अगुआई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि इसके बाद वनडे सीरीज होगी जिसमें रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते दिखेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टी20 के बाद वनडे टीम में भी वापसी हुई है।

बुमराह की जगह हर्षित टीम में शामिल

IND vs ENG सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि, तीसरे वनडे में भी उनके खेलने पर संशय है क्योंकि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ’हमें उम्मीद है कि बुमराह चौंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।’ उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला है। हालांकि, अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है।

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, शुभमन उपकप्तान, बुमराह भी खेलेंगे

वनडे में छह महीने बाद उतरेंगे रोहित और विराट

इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालते दिखेंगे जबकि शुभमन गिल उपकप्तानी करते नजर आएंगे। हिटमैन के अलावा विराट कोहली भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखेंगे। दोनों लगभग छह महीने के अंतराल के बाद इस प्रारूप में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। मेजबानों ने टीम इंडिया को इस सीरीज में 2-0 से हराया था।

IND vs ENG : चार स्पिनर्स को मौका

चयनकर्ताओं ने इस IND vs ENG सीरीज के लिए चार स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है। इनमें अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। अक्षर को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, कुलदीप यादव की लगभग चार महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वह पिछले साल अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। अब वह वापसी के लिए तैयार हैं।

Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान आज, शमी की वापसी तय, बुमराह-कुलदीप पर संशय

IND vs ENG वनडे सीरीज 2025 का कार्यक्रम

  • पहला वनडे 06 फरवरी (गुरुवार), नागपुर
  • दूसरा वनडे 09 फरवरी (रविवार), कटक
  • तीसरा वनडे 12 फरवरी (बुधवार), अहमदाबाद

IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम…

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।