Ind vs Eng : चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

0
757

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि टीम इंडिया जहां टेस्ट सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम बढ़त बनाने के इरादे उतरने वाली है। इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट ने भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने का मन बनाया है।

World Wrestling Championship: विनेश ने भी दिया वॉकओवर, भारत के नामी पहलवान नदारद

क्रिस वोक्स होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने Ind vs Eng के बीच चौथे टेस्ट मैच के लिए क्रिस वोक्स और सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल किया था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में सिर्फ क्रिस वोक्स ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाले हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो सैम कुर्रन की जगह क्रिस वोक्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जबकि ओली पोप को जोस बटलर के स्थान पर खिलाया जा सकता है। ऐसे में विकेटकीपर की जिम्मेदारी जानी बेयरेस्टो को सौंपी जाएगी।

क्या Tokyo Paralympics में टूटेगा 53 साल के पदकों का आंकड़ा !!

जेम्स एंडरसन भी खेलेंगे चौथा टेस्ट 

Ind vs Eng: यदि जानी बेयरेस्टो विकेटकीपिंग करते हैं तो फिर विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को बाहर बैठना पड़ेगा। इसके अलावा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जेम्स एंडरसन को चौथे टेस्ट मैच में आराम नहीं देगा, क्योंकि टीम का इरादा चौथे मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने का है। यही वजह है कि ओली रोबिन्सन और जेम्स एंडरसन की जोड़ी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप की फिर से परीक्षा लेती नजर आएगी।

Tokyo Paralympics: नहीं चला अवनि का जादू, शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट से भारत बाहर

चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है इंग्लैंड

Ind vs Eng के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी, जिनमें जेम्स एंडरसन, ओली रोबिन्सन, क्रेग ओवर्टन और क्रिस वोक्स होंगे। वहीं, स्पिनर के तौर पर मोइन अली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ओली पोप को अवसर मिलेगा। वहीं, रोरी बर्न्स, हसीब हमीद और डेविड मलान शीर्ष क्रम में होंगे। उनके बाद कप्तान जो रूट, विकेटकीपर बल्लेबाज जोनी बेयरेस्टो और ओली पोप होंगे।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली रोबिनसन और जेम्स एंडरसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here