Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और भारत के ये गेंदबाज चोटिल

0
764
Advertisement

नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से लाड्स से ऐतिहासिक मैदान पर उतरना है। टीम इंडिया के इस मैच से पहले एक चिंताजनक खबर मिली है। टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं और उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। बताया जा रहा है कि गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वह दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे।

हर साल 258 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट, PSG के साथ जुड़े Messi

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच (Ind vs Eng) में शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। इस फैसले पर काफी लोगों ने सवाल उठाया था हालांकि इंग्लैंड के कप्तान को पहली पारी में आउट कर शार्दुल ने आलोचकों को जवाब दिया था। 41 रन देकर उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया था।

World Youth Championships: भारतीय महिला तीरंदाजों का धमाका, तोड़े दो जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रॉड भी चोटिल, वुड को मिल सकता है मौका

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की तरह इंग्‍लैंड के स्‍टार गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) भी चोटिल हो गए हैं। शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की समस्‍या से जूझ रहे हैं। वहीं ट्रेनिंग के दौरान ब्रॉड की पिंडली मुड़ गई है। बुधवार को उनका स्‍कैन होगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

WI vs PAK: टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित 

यूके मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉड इस घटना के बाद अपने दाएं पैर पर कोई भार नहीं रख पा रहे हैं। उन्‍हें शायद पिंडलियों में खिंचाव की समस्‍या हो सकती है। ऐसे में वह Ind vs Eng सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं। लॉर्ड्स टेस्‍ट ब्रॉड के करियर का 150वां टेस्‍ट मैच होना था, मगर अब लग रहा है कि उन्‍हें इसके लिए इंतजार करना होगा। ब्रॉड के बाहर होने पर मार्क वुड को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here