नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय खेमे में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ये फैसला लिया गया। इस टेस्ट मैच को ECB और BCCI की सहमति से कैंसिल कर दिया गया, लेकिन इसे बाद में खेला जा सकता है। अब BCCI ने ईसीबी को इस टेस्ट मैच को बाद में फिर से आयोजित करने की पेशकश की है। BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे।
Ind vs Eng : मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, BCCI और ECB का फैसला
2008 में हुआ था ऐसा
साल 2008 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर सात वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आई थी। वनडे सीरीज के 5 मैचों के बाद नवंबर में हुए मुंबई हमलों के बाद इंग्लैंड दो वनडे और टेस्ट सीरीज बीच में छोड़ चला गया था। हालांकि बाद में ECB ने फ्रेंडली जेस्चर दिखाया था और दिसंबर में भारत दौरे पर वापस आकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। अब भारत भी फ्रेंडली जेस्चर दिखाते हुए अगले साल सीरीज पूरा कर सकता है।
Jaskaran Malhotra ने USA के खिलाड़ी के रूप में एक ओवर में जड़े 6 छक्के
Ind vs Eng टेस्ट मैचों के रिजल्ट
Ind vs Eng के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नाटिंघम में बारिश की वजह से ड्रा हो गया था, लेकिन फिर दूसरे ही मैच में भारत ने इंग्लैंड को लार्ड्स में मेजबान टीम को 151 रन के अंतर से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला गया जहां इंग्लैंड में शानदार वापसी की और भारत को पारी और 76 रन से मात दी। चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया ने पटलवार करते हुए इंग्लैंड की टीम को 157 रन से हराते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। हालांकि पांचवां मैच भारतीय खेले में बढ़ रहे कोविड-19 केस को देखते हुए रद्द कर दिया गया ताकि खिलाड़ी इससे प्रभावित नहीं हो सकें। अब तक भारतीय खेमे में सिर्फ सपोर्ट स्टाफ ही पाजिटिव हुए थे जिसमें टीम के कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे।











































































