IND vs ENG : लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट का हिसाब सिराज ने ओवल में चुकाया, जादुई प्रदर्शन से दिल जीता

540
IND vs ENG Test Series, Mohammed Siraj leading Wicket taker, got 23 wickets, Latest Cricket News
Advertisement

लंदन। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट को टीम इंडिया ने 6 रनों से जीता। इस रोमांचक जीत के नायम रहे मोहम्मद सिराज। आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे और इंग्लैंड को 35 रन। लेकिन सिराज ने इंग्लैंड को 35 रन नहीं बनाने दिए। आखिरी दिन इंग्लैंड के बचे 4 विकेटों में से सिराज ने 3 विकेट झटककर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। हालांकि इस जीत में अपने योगदान से सिराज ने पिछले दो मैचों में रह गई कसर को भी पूरा कर दिया।

भारत के पास इस सीरीज को जीतने के कई मौके आए थे, लेकिन अहम मौके पर चूक ने मैच पलट दिया। सिराज दो मुश्किल मौकों को भुनाने में नाकाम रहे, जो मैच को पलट सकता था। लॉर्ड्स के बाद अब ओवल में भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आखिरी मैच में सिराज ने वो जादुई करिश्मा कर दिया, जिसका टीम इंडिया के फैंस इंतजार कर रहे थे।

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड ने शतकों का 70 साल पुरान रिकॉर्ड किया बराबर, शुभमन गिल-रूट का नायाब प्रदर्शन

लीड्स में चौथे दिन क्या हुआ था?

दरअसल, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला। एक वक्त 106 रनों पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। क्रीज पर हैरी ब्रुक और जो रूट थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 35वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को ब्रुक ने हवा में खेला। सिराज बाउंड्री लाइन पर थे। उन्होंने कैच तो पकड़ा, लेकिन उनका दायां पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया। छोटी सी गलती से ब्रुक को जीवनदान मिल गया, उस समय ब्रुक 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

इसके बाद तो उन्होंने कोई मौका नहीं दिया और बैजबॉल के अंदाज में चौके छक्कों की बारिश कर शतक ठोक दिया। 98 गेंद में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से ब्रुक ने 111 रन की पारी खेली। ब्रुक और रूट ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी निभाई। इसी साझेदारी ने IND vs ENG मैच भारत की पकड़ से बाहर कर दिया और इंग्लैंड को जीत मिली। सिराज अगर वह कैच ले लेते तो परिस्थिति कुछ और हो सकती थी।

लॉर्ड्स में सिराज का विकेट गिरा और टीम इंडिया हारी

लॉर्ड्स में खेले गए IND vs ENG सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में 112 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे। फिर रवींद्र जडेजा का साथ देने मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए। सिराज ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम भी दिखाया। उन्होंने जडेजा का बखूबी साथ देते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को थकाना शुरू किया। अपने शानदार डिफेंस का नमूना पेश करते हुए सिराज ने 29 गेंदों पर शानदार ब्लॉक किया।

यहीं पर सबकुछ गड़बड़ा गया। भारत का स्कोर जब 170 रन था और टीम इंडिया जीत से 23 रन दूर थी, तो शोएब बशीर की एक शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को सिराज ने सामने डिफेंस किया। इसके बाद कुछ चमत्कार जैसा हुआ। गेंद सिराज के डिफेंस के बाद जमीन पर टप्पा खाकर रिवर्स स्पिन होकर विकेट से जा टकराई। इस तरह सिराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए और भारत मैच हार गया। सिराज यकीन नहीं कर पाए और मैदान पर ही रोने लगे। इतने शानदार डिफेंस के बाद गेंद का इस तरह विकेट से टकराना किसी को समझ नहीं आया। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था

बतौर गेंदबाज सीरीज में सिराज का जलवा

बतौर गेंदबाज सिराज का इस IND vs ENG सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह सीरीज के लीडिंग विकेट टेकर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 23 विकेट लिए हैं। सबसे खास बात वह इस सीरीज में पांचों टेस्ट खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से ऐसा क्रिस वोक्स ने किया।

Share this…