लंदन। IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस मैदान की पिच को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिच को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। इस कारण उनकी मंगलवार को द ओवल क्रिकेट स्टेडियम के मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई।
A heated conversation between Gautam Gambhir and the Oval curator. pic.twitter.com/EN4m1qJKH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2025
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बहस का वीडियो जारी किया। साथ ही ये दावा भी किया है कि भारतीय कोच पिच को लेकर खुश नहीं हैं। वीडिया में साफ देखा जा सकता है कि जब गंभीर पिच का मुआयना कर रहे थे तो उनकी पिच क्यूरेटर से कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हो रही है। इस मैदान पर 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पास इसे जीतकर IND vs ENG सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है। फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 की लीड पर है।
पिच की स्थिति से संतुष्ट नहीं गंभीर
IND vs AUS : पोटिंग को गंभीर का करारा जवाब, टीम इंडिया के कोच ने सुनाई खरी-खरी
वीडियो में गंभीर पिच को लेकर नाराज दिखे और उन्होंने मैदान पर पहुंचकर सीधे क्यूरेटर से बातचीत की। दोनों के बीच पिच की स्थिति और व्यवहार को लेकर असहमति देखी गई। सूत्रों के मुताबिक, गंभीर को यह कहते हुए सुना गया, आप यहां सिर्फ ग्राउंड्स मैन हैं। यह बहस नेट्स में हुई, जब खिलाड़ी अपने रन-अप एरिया पर निशान लगा रहे थे। बाद में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की। जबकि गंभीर अभी भी दूर से क्यूरेटर से बहस कर रहे थे।
AUS vs WI: घर में ही वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी टी20 भी 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड 2-1 की बढ़त पर
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबले हो चुके हैं और मेजबान टीम अभी 2-1 की लीड पर है। द ओवल में आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस कारण ये मुकाबला बेहद अहम हो गया है। अगर टीम इंडिया इसे जीत जाती है तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी। इसलिए कोच गौतम गंभीर भी पिच को लेकर बेहद सतर्क हैं।