England सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज, ये हैं दावेदार

971
Advertisement

मुंबई। घरेलू मैदान पर England के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज की जाएगी। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवाई में मंगलवार को होने वाली सीनियर चयन समिति की बैठक में टीम का चयन किया जाना है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम का चयन भी काफी मुश्किल होने वाला है।

चयन समिति की आज होने वाली बैठक में वीडियो काॅल के जरिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली भी शामिल होंगे। England सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों के चयन को लेकर संशय की स्थिति है, वो हैं जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए हैं। ये सभी खिलाड़ी ब्रिसबेन टेस्ट में नहीं खेल पाए। जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव पहले ही चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी फिट होकर England के खिलाफ सीरीज का हिस्सा बनेगा।

इन्हें मिल सकता है ईनाम
सीनियर खिलाड़ियों के चोटग्रस्त होने के कारण England सीरीज के लिए कई नवोदित खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के कारण कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हुए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। और इन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इन तीनों के नामों पर चर्चा होना तय है। संभावना इस बात की है कि तीनों को ही England सीरीज के लिए टीम इंडिया में बरकरार रखा जाए।

Share this…

Leave a Reply