लंदन। IND vs ENG पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानि दो जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में पीछे है। दूसरा मैच बर्मिंघम में होगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर से पर्दा तो मैच के दिन टॉस के वक्त ही उठेगा, लेकिन इससे पहले कुछ ऐसी अपडे्टस सामने आ रही है जिससे लगता है कि अब प्लेइंग इलेवन लगभग तैयार हो चुकी है।
Sanjay Manjrekar wants India to adopt a spin to win strategy for the upcoming #ENGvIND Tests 📝
More ➡️ https://t.co/qJQ2xge7Zc pic.twitter.com/xrtNJbZxBp
— ICC (@ICC) July 1, 2025
जसप्रीत बुमराह का दूसरा टेस्ट खेलना काफी मुश्किल
अब ये करीब करीब तय हो चुका है कि IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलने वाले हैं। जाहिर है कि अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव तो करना ही पड़ेगा। माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में से किसी एक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। लेकिन भारतीय कप्तानों की सोच पिछले कई साल से ऐसी रही है कि गेंदबाज को भी बल्लेबाजी आनी चाहिए। कुलदीप यादव तो बल्लेबाजी नहीं करते हैं, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं।
The former coach has one piece of advice for India ahead of the second Test against England 👀#ENGvIND | #WTC27https://t.co/uYIRhbAUgT
— ICC (@ICC) July 1, 2025
टॉप आर्डर में नहीं होगा कोई भी बदलाव
चलिए बात की शुरुआत ओपनिंग से करते हैं। पहली बात तो ये है कि सलामी जोड़ी से शायद ही कोई छेड़छाड़ की जाए। यानी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल एक बार फिर से भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। दोनों बल्लेबाजी IND vs ENG पहले मैच में शतक लगाकर आ रहे हैं, इसलिए आत्मविश्ववास से लवरेज हैं। बात करें नंबर तीन की तो साई सुदर्शन को मौका दिया जा रहा है। पहले मैच में भले ही साई कुछ ना कर पाए हों, लेकिन इतना तो पक्का है कि उनकी जगह अभी नहीं जाएगी। वे खेलते हुए नजर आएंगे।
Energised for Edgbaston 🙌
Gearing up for the 2nd #ENGvIND Test 👌👌#TeamIndia pic.twitter.com/XNnOWC3WyC
— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
इस बार कप्तान ऑलराउंडर को मौका देने के मूड में
शुभमन गिल और ऋषभ पंत खेलेंगे, लेकिन सवाल ये है कि टीम दो ऑलराउंडर लेकर मैदान में उतरेगी या फिर तीन ऑलराउंडर खेलेंगे। IND vs ENG पिछले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के रूप में दो ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन रन किसी के भी बल्ले से नहीं आए। यहां तक कि ये दोनों ही गेंदबाज विकेट लेकर भी कुछ खास काम अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए। इस बीच वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। एक तो सुंदर अलग किस्म के स्पिनर हैं और साथ ही बल्लेबाजी में भी कुछ रन टीम के लिए जोडऩे की क्षमता रखते हैं। साथ ही विचार इस बात पर भी चल रहा है कि शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जाए।
SA vs ZIM: 2 दिन, 505 रन और हाथ में 9 विकेट; असंभव को संभव करने उतरेगी जिम्बाब्वे
IND vs ENG दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/आकाशदीप, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ENG vs BAN Warm-Up Match: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, मोईन अली ने जड़ा अर्धशतक
https://fitsportsindia.com/cricket/ind-vs-eng-3rd-test-indian-playing-xi-may-change-know-the-reason-latest-cricket-update/