IND vs ENG: हार से टीम इंडिया की दुर्गति, WTC Point Table में श्रीलंका-बांग्लादेश से भी नीचे

632
IND vs ENG team india disappointed in wtc point table, england on top, latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने बेन डकेट की शानदार शतकीय पारी के दम पर 371 रनों का विशाल लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने ये मुकाबला पांचवें दिन पांच विकेट से अपने नाम किया और इसी के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन डकेट, जिन्होंने 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन की शानदार पारी खेली। डकेट ने अपने साथी जैक क्रॉली (65 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 188 रन की मजबूत साझेदारी की। इस जोड़ी ने भारत की वापसी की सारी उम्मीदें पहले ही सत्र में खत्म कर दी थीं। इसके बाद जो रूट ने 53 रन और जैमी स्मिथ ने 44 रन की उपयोगी पारियां खेलते हुए टीम को ऐतिहासिक लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने किया कमाल

IND vs ENG पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 कीमती पॉइंट मिले हैं और उसका पॉइंट प्रतिशत यानी पीटीसी 100 है। इस तरह इंग्लैंड ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल 2025-27 में टॉप पर कब्जा कर लिया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 4 पॉइंट के साथ दूसरे और श्रीलंका की टीम तीसरे पायदान पर हैं। लंका के भी 4 ही पॉइंट हैं। दोनों टीमों का पीटीसी भी बराबर है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हाल ही में गॉले में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। यही वजह है कि दोनों टीमों के पॉइंट और पीटीसी बराबर हैं।

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

दूसरी तरफ, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में हार से आगाज करने वाली टीम इंडिया को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। टीम इंडिया ने सीधे टेबल में चौथे स्थान से आगाज किया है। भारत के हिस्से में अभी 0 पॉइंट और 0 पीटीसी हैं। टीम इंडिया बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों से भी नीचे हैं। ऐसे में IND vs ENG अगले टेस्ट में टीम इंडिया को वापसी कर पॉइंट हासिल करना बेहद जरूरी होगा।

IND vs ENG : इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता लीड्स टेस्ट, खराब फील्डिंग और लोअर ऑर्डर ने किया भारत का खेल खराब

2 जुलाई से होगा दूसरे टेस्ट का आगाज

लीड्स टेस्ट में मिली हार से टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी सफर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन इस तरह के झटके भविष्य में पॉइंट प्रतिशत (पीटीसी) पर भारी पड़ सकते हैं। इंग्लैंड ने शानदार जीत के साथ डब्ल्यूटीसी 2025-27 की रेस में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। अब देखना होगा कि IND vs ENG अगले टेस्ट में भारतीय टीम वापसी कर पाती है या नहीं। बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

Share this…