IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर ने बता दिया सीरीज का नतीजा, 3-1 से जीतेगा भारत!

545
IND vs ENG sachin tendulkar predicted series result, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले हर कोई अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहा है। इसी बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड में 3-1 से सीरीज अपने नाम करेगी। सचिन का मानना है कि टीम इंडिया की मौजूदा प्लेइंग इलेवन मजबूत और आत्मविश्वास से भरी है। भारतीय युवा खिलाड़ी इंग्लिश परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल का हिस्सा है और इसका पहला मुकाबला आज से खेला जाएगा।

शुभमन को सलाह, युवा बल्लेबाजों पर जताया भरोसा

विराट और रोहित जैसे  दिग्गजों का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। सभी का यही सवाल है कि क्या गिल यह जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हैं। इन्हीं सब चर्चाओं के चलते सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गिल को इस बात की फिक्र नहीं करनी चाहिए कि बाहर कौन क्या बोल रहा है। उन्हें सिर्फ अपने खेल और टीम की रणनीति पर फोकस करना चाहिए। सचिन ने भारत के युवा बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की। यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और ऋषभ पंत जैसे खिलाडिय़ों को उन्होंने IND vs ENG सीरीज में अहम बताया। सचिन का मानना है कि इन खिलाडिय़ों के पास दम है और ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड की चुनौती का सामना कर सकते हैं।

AUS vs WI: गहरे संकट में ऑस्ट्रेलिया, दो स्टार खिलाड़ी बाहर; रिप्लेसमेंट घोषित

बुमराह, प्रसिद्ध और कुलदीप को कहा एक्स फैक्टर

गेंदबाजी को लेकर तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं, खासकर जो रूट जैसे अनुभवी बल्लेबाज को। उन्होंने कहा कि दोनों गेंदबाज इंग्लिश परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं। बुमराह को तो इन पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है जो टीम के काम आएगा। सचिन ने साथ ही कहा कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को फेल कर सकते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली डब्ल्यूटीसी साइकिल में इंग्लैंड की यही आक्रामक बैटिंग रणनीति कामयाब नहीं रही थी और इस बार भी कुछ वैसा ही हो सकता है।

IND vs ENG: आज से लीड्स में ‘टीम इंडिया का टेस्ट’, करुण की वापसी; प्लेइंग XI में एक डेब्यू तय

18 साल में भारत ने इंग्लैंड में नहीं जीती कोई टेस्ट सीरीज

IND vs ENG टेस्ट के इतिहास पर नजर डालें तो भारत ने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 3 बार ही टेस्ट सीरीज जीती है। इसके बाद से भारतीय टीम ने कई बार कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पायी है। पिछले 18 सालों में भारत इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। इस बार टीम इंडिया की कप्तानी 25 साल के शुभमन गिल कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई 34 साल के बेन स्टोक्स करेंगे। दोनों ही कप्तानों की उम्र और अनुभव में बड़ा अंतर है। भारतीय टीम ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर साल 1932 में लॉर्ड्स के मैदान से शुरू किया था और अब 94 साल बाद भी इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट जीतना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Share this…